iPhone 16 & 16 Pro Discount Price Deals: Flipkart Big Billion Day Sale 2025 आखिरकार शुरू हो गई है और इस बार सबसे ज्यादा चर्चा iPhone डील्स की हो रही है. खासकर iPhone 16 और iPhone 16 Pro पर मिल रही भारी छूट ने ग्राहकों का ध्यान खींच लिया है. अगर आप लंबे समय से नया iPhone खरीदने की सोच रहे थे, तो यह मौका बिल्कुल भी मिस न करें.
iPhone 16 पर बंपर डिस्काउंट
Apple iPhone 16 की असली कीमत 69,900 रुपये (128GB वेरिएंट) है, लेकिन सेल के दौरान यह स्मार्टफोन मात्र 54,999 रुपये में मिल रहा है. यानी करीब 21% की सीधी बचत. इसके अलावा, अगर आपके पास ICICI या Axis Bank का क्रेडिट कार्ड है, तो आपको तुरंत 3000 रुपये का अतिरिक्त बैंक डिस्काउंट भी मिलेगा. साथ ही, एक्सचेंज ऑफर के जरिए पुराने फोन को बदलकर आप 55,800 रुपये तक की छूट भी पा सकते हैं.
iPhone 16 Pro पर शानदार ऑफर
जो लोग प्रीमियम मॉडल खरीदना चाहते हैं, उनके लिए iPhone 16 Pro पर भी जबरदस्त डील मौजूद है. इसकी असली कीमत 1,09,999 रुपये (128GB वेरिएंट) है. लेकिन Flipkart सेल के दौरान यह फोन सिर्फ 85,999 रुपये में उपलब्ध है. यानी करीब 22% की छूट. इतना ही नहीं, ICICI और Axis Bank क्रेडिट कार्ड पर खरीदने पर 5000 रुपये का अतिरिक्त इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा. एक्सचेंज ऑफर इसमें भी लागू है, जहां 55,800 रुपये तक की बचत की जा सकती है. हालांकि अभी ये फोन फ्लिपकार्ट पर 99,999 पर लिस्टेड है. ऑफर्स और कैशबैक बाद ये फोन 85,999 तक मिल सकता है।
ये भी पढ़ें- लैपटॉप पर 45% तक डिस्काउंट, प्रोफेशनल्स और स्टूडेंट्स के लिए ये बेस्ट डील्स
सही मौका
त्योहारी सीजन में Flipkart ने iPhone 16 सीरीज को लगभग आधी कीमत में उपलब्ध करा दिया है. बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज डिस्काउंट को जोड़ें तो यह डील और भी सस्ती हो जाती है. लेकिन ध्यान रहे, iPhone की डिमांड बहुत ज्यादा है और स्टॉक सीमित. इसलिए अगर आप अपग्रेड करना चाहते हैं, तो देर न करें.
डिस्क्लेमर– इस आर्टिकल में बताए गए मोबाइल फोन्स की कीमतें ऑनलाइन सोर्सेज के आधार पर अनुमानित हैं. फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल के दौरान असली कीमतें स्टॉक, डिमांड, बैंक ऑफर्स, कैशबैक और एक्सचेंज डील्स जैसी वजहों से अलग हो सकती हैं. News 24 इन कीमतों में किसी भी डिफरेंस की जिम्मेदारी नहीं लेता. यह आर्टिकल सिर्फ संभावित डिस्काउंट्स की जानकारी देने के लिए है.