Flipkart-Amazon Shopping Mistakes: इन दिनों दो बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart और Amazon पर रिपब्लिक डे सेल चल रही है। सेल के दौरान कई प्रोडक्ट्स पर बंपर डिस्काउंट देखने को मिल रहा है। ऐसे में अगर आप भी इस सेल से कुछ खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये 7 गलतियां भूलकर भी न करें। अगर आप सेल से कोई डिवाइस ऑर्डर कर रहे हैं तो उसकी रिटर्न पॉलिसी अच्छे से चेक कर लें। चलिए जानें शोपिंग के वक्त क्या न करें…
शोपिंग के वक्त न करें ये 7 गलतियां
ऑफर्स चेक करें
कंपनी सेल के दौरान बड़े डिस्काउंट ऑफर देने का वादा करती है लेकिन इन्हें देखकर बिना सोचे-समझे खरीदारी न करें। प्रोडक्ट का रियल प्राइस और डिस्काउंट को पहले वेरिफाई करें। कई ऐसे गूगल क्रोम एक्सटेंशन आते हैं जो आपको प्रोडक्ट का रियल प्राइस बता सकते हैं।
जरूरत से ज्यादा शोपिंग
सेल के नाम पर ऐसी चीजें न खरीदें जिनकी आपको जरूरत नहीं है। केवल वही सामान खरीदें जिसकी आपको सच में जरूरत है।
रिव्यू भी करें चेक
किसी भी सामान को खरीदे से पहले प्रोडक्ट का रिव्यू और रेटिंग जरूर देख लें। आजकल फेक रिव्यू भी काफी ज्यादा बढ़ गए हैं इसलिए सावधान रहें।
पेमेंट ऑप्शन में लापरवाही
हमेशा सिक्योर पेमेंट गेटवे का यूज करें। कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन भी चुन सकते हैं जो ज्यादा सिक्योर ऑप्शन लगता है। आजकल कुछ प्रोडक्ट्स पर ओपन बॉक्स डिलीवरी भी मिलने लगी है। इसलिए ऑर्डर करते टाइम ये जरूर चेक कर लें।
रिटर्न पॉलिसी
हर प्रोडक्ट की रिटर्न और रिफंड पॉलिसी जरूर देखें लें नहीं तो आपको बाद में बड़ी दिक्कत हो सकती है। कुछ प्रोडक्ट्स पर तो नो रिटर्न पॉलिसी भी होती है। खासकर फोन ऑर्डर करें तो रिटर्न पॉलिसी अच्छे से पढ़ लें।
ये भी पढ़ें : Amazon सेल में गीजर मिल रहे सिर्फ 2,599 रुपये में, हाथ से जाने न दें ये 3 बेस्ट डील्स
जल्दबाजी में न लें फैसला
ये तो हम सभी जानते हैं कि सेल लिमिटेड टाइम ऑफर के साथ आती है, लेकिन फिर भी बिना चेक किए खरीदारी न करें। कभी-कभी तो कुछ डील्स एक या दो घंटे के लिए लाइव होती हैं जिसमें कई बार हम जल्दबाजी में गलत ऑर्डर भी कर देते हैं।
फेक साइट्स से सावधान
आजकल सेल के नाम पर कई स्कैम भी चल रहे हैं जिसमें पहले आपको फर्जी लिंक से किसी दूसरी साइट पर भेजा जाता है जहां काफी सस्ते प्रोडक्ट्स दिखते हैं और जैसे ही आप इन्हें खरीदने के लिए क्लिक करते हैं तो आपका डेटा चोरी हो जाता है। इसलिए हमेशा ऑफिशियल ऐप या वेबसाइट का यूज करें।