---विज्ञापन---

गैजेट्स

इंटरनेट स्लो है? घर में ही छुपी हो सकती है इसकी वजह

क्या आप भी स्लो इंटरनेट, बफरिंग और घर में वाई-फाई के डेड जोन से परेशान हैं? अक्सर लोग समझते हैं कि समस्या राउटर या इंटरनेट कंपनी की है, लेकिन सच तो यह है कि कई बार असली दिक्कत हमारे घर के सामान ही होते हैं। अच्छी बात ये है कि बिना एक रुपये खर्च किए […]

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Aug 25, 2025 15:21
Slow WIFI
Credit: News 25 Graphics

क्या आप भी स्लो इंटरनेट, बफरिंग और घर में वाई-फाई के डेड जोन से परेशान हैं? अक्सर लोग समझते हैं कि समस्या राउटर या इंटरनेट कंपनी की है, लेकिन सच तो यह है कि कई बार असली दिक्कत हमारे घर के सामान ही होते हैं। अच्छी बात ये है कि बिना एक रुपये खर्च किए और बिना किसी नए गैजेट के भी आप अपने वाई-फाई की स्पीड और कवरेज बेहतर बना सकते हैं।

मिरर और मेटल बनते हैं रुकावट

अगर आपके घर में बड़े शीशे (mirrors) या लोहे के अलमारी-फर्नीचर हैं तो ये वाई-फाई सिग्नल को रोकते या उल्टी दिशा में मोड़ देते हैं। नतीजा ये होता है कि इंटरनेट कमजोर हो जाता है। इसलिए कोशिश करें कि राउटर को आईनों और मेटल की चीजों से दूर रखें।

---विज्ञापन---

ब्लूटूथ डिवाइस भी बन सकते हैं दुश्मन

Alexa, Google Home जैसे स्मार्ट गैजेट या कोई भी Bluetooth डिवाइस वाई-फाई जैसी ही फ्रीक्वेंसी पर चलते हैं। जब ये आपके राउटर के पास रखे हों तो दोनों सिग्नल आपस में टकराते हैं और इंटरनेट स्लो हो जाता है। बस इन्हें थोड़ा दूर कर दीजिए, फर्क तुरंत नजर आएगा।

ये भी पढ़ें- WhatsApp पर फिर आया नया अपेडट, अब मिला स्टेटस शेयर करने का ये शानदार फीचर

---विज्ञापन---

माइक्रोवेव सिर्फ खाना ही गर्म नहीं करता

अगर आपका राउटर किचन में माइक्रोवेव के पास रखा है तो यह भी बड़ी गलती है। माइक्रोवेव से निकलने वाली तरंगें (waves) वाई-फाई को डिस्टर्ब करती हैं। बेहतर होगा कि राउटर को किचन से दूर किसी खुले हिस्से में रखा जाए।

एक्वेरियम और पानी की टंकी भी है परेशानी

आपको हैरानी होगी, लेकिन पानी भी वाई-फाई सिग्नल का दुश्मन है। घर में बड़े एक्वेरियम या पानी की टंकी राउटर के पास रखी हो तो सिग्नल वहीं अटक जाते हैं और आगे नहीं पहुंच पाते। इसलिए राउटर को पानी से भरे सामान से दूर रखें।

फर्नीचर और बंद अलमारी रोकते हैं रास्ता

अगर आपने राउटर को भारी फर्नीचर, लकड़ी की अलमारी या धातु के कैबिनेट के पीछे छुपा रखा है तो वाई-फाई सही से काम नहीं करेगा। हमेशा कोशिश करें कि राउटर खुले और बीच वाले हिस्से में हो, ताकि सिग्नल हर कमरे में बराबर पहुंच सकें।

अब नहीं होगी फोन में स्पेस की टेंशन, ऐसे फ्री मिलेगा 50GB का स्टोरेज

दीवारें और दरवाजें भी रुकावट

घर की मोटी दीवारें और बंद दरवाज़े भी वाई-फाई की सबसे बड़ी रुकावट होते हैं। इसलिए राउटर को ऐसी जगह रखें जो खुली हो, बीच में ज्यादा दीवारें न हों और ऊंचाई पर हो। इससे कवरेज बेहतर मिलेगा।

बिना खर्च किए पाएं तेज इंटरनेट

आपको किसी महंगे डिवाइस की जरूरत नहीं है। बस राउटर की जगह बदलकर, मिरर-मेटल और ब्लूटूथ डिवाइस हटाकर, माइक्रोवेव और पानी से दूर रखकर आप अपने वाई-फाई को तेज और स्थिर बना सकते हैं। ये छोटे-छोटे बदलाव आपके इंटरनेट को तेज, वीडियो कॉल्स को स्मूद और गेमिंग को बिना लैग के बना देंगे।

First published on: Aug 25, 2025 03:19 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.