Fake iPhone 15 From Amazon: आज भी हाई-एंड इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को ऑनलाइन ऑर्डर करना एक जुए जैसा लगता है। ऑर्डर करने से लेकर जब तक प्रोडक्ट घर तक नहीं पहुंच जाता मन में एक चिंता बनी रहती है और कई बार तो ये चिंता सच्चाई में बदल जाती है और हम Fraud का शिकार हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला इन दिनों X पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स ने बताया कि उसने अमेजन से एक iPhone ऑर्डर किया था लेकिन उसे एक फेक आईफोन मिला है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल इस मामले की जानकारी गब्बर सिंह नाम के एक शख्स ने X पर दी है। साथ ही उन्होंने हैंडल पर iPhone की एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें एक मैसेज भी लिखा हुआ है। शख्स ने कैप्शन में अपनी निराशा व्यक्त करते हुए कहा, “वाह @amazonIN ने एक नकली iPhone 15 डिलीवर किया है। सेलर का नाम Appario है। बॉक्स में कोई केबल नहीं है फोन टोटल डिब्बा है। क्या किसी को भी इसी तरह की समस्या का सामना करना पड़ा है?”
Waah @amazonIN delivered a Fake iPhone 15. Seller is Appario. Tagged with “Amazon choice” No cable in the box. Total Dabba. Has anyone faced similar issue? pic.twitter.com/QjUqR7dKSU
— Gabbar (@GabbbarSingh) February 23, 2024
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें : MWC इवेंट में होगी Smartphones की बारिश
ई-कॉमर्स दिग्गज ने भी किया रिस्पॉन्ड
ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है, जिस पर ई-कॉमर्स दिग्गज ने भी रेस्पॉन्ड किया है। कंपनी ने इस मामले पर कहा है कि हमें यह जानकर खेद है कि आपको पैकेज में गलत प्रोडक्ट मिला है। साथ ही ये आश्वासन देते हुए कहा कि वे 6-12 घंटों के अंदर अपडेट के साथ उनसे कांटेक्ट करेंगे।
@GabbbarSingh We’re sorry to know that you received an incorrect product in the package. Kindly fill in your details here: https://t.co/QWA4qKz4Be, we’ll get back to you with an update in 6-12 hours time. -Priya
— Amazon Help (@AmazonHelp) February 23, 2024
मिला पुराना एंड्रॉयड
वहीं कमेंट सेक्शन में भी एक अन्य यूजर ने अमेजन के साथ अपनी समस्या शेयर करते हुए बताया कि उसके साथ भी 15 दिन पहले ऐसा एक फ्रॉड हुआ। शख्स ने बताया कि उसने भी एक आईफोन ऑर्डर किया था लेकिन पैकेजिंग के अंदर इस्तेमाल किया हुआ एक पुराना एंड्रॉयड फोन मिला। साथ ही शख्स ने ये भी बताया कि amazon ने इस मामले में उसकी किसी भी मदद से इनकार कर दिया है।
ये भी पढ़ें : 5 हजार से कम में खरीदें Washing Machine
कहीं आपके साथ न हो जाए कुछ ऐसा
कहीं आप ऐसे किसी फ्रॉड का शिकार न हो जाएं इसलिए हमेशा जब भी कोई प्रोडक्ट की Unboxing करें तो उसका एक वीडियो जरूर बना लें। आजकल कुछ ई-कॉमर्स दिग्गज तो ओपन बॉक्स डिलीवरी भी दे रहे हैं, जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि इस ऑप्शन के साथ डिलीवरी लेने के दौरान डिलीवरी बॉय ही आपको आपका प्रोडक्ट Unbox करके दिखाएगा। अगर आपकी समस्या ई-कॉमर्स प्लेटफार्म नहीं सुलझा रहा तो आप उसके खिलाफ लीगल एक्शन भी ले सकते हैं।