---विज्ञापन---

Jio का भी खेल खत्म? Elon Musk ले आए X TV App; नेटफ्लिक्स और दूसरे OTT ऐप्स का क्या होगा?

Elon Musk X TV App Launch: हाल ही में जियो ने अपना Jio TV Plus App पेश किया था। इसके बाद अब Elon Musk भी अपना X TV App लेकर आ गए हैं। इससे कहीं न कहीं अब OTT प्लेटफॉर्म्स की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Sep 3, 2024 12:44
Share :
Elon Musk X TV App Launch

Elon Musk X TV App Launch: X अब आपके TV इंटरफेस में भी एंट्री लेने जा रहा है। Netflix और दूसरे OTT ऐप्स की तरह ही अब यूजर्स अपने TV पर X को एक्सेस कर पाएँगे। आज, एलन मस्क ने कंफर्म कर दिया है कि X TV ऐप का बीटा वर्जन Android TV के लिए पहले ही रिलीज हो चुका है। बीटा वर्शन अभी LG, Amazon Fire TV और Google TV डिवाइस पर लाइव है, लेकिन इस बात की बहुत संभावना है कि यह और डिवाइस में आएगा।

हालांकि लॉन्च की डेट अभी कंफर्म नहीं हुई है, लेकिन यह अलग-अलग डिवाइस पर अलग-अलग समय पर आ सकता है। बीटा वर्शन के लिए भी यही हुआ। Amazon ने दिखाया कि यह ऐप जुलाई के आखिर में उनके यूनिवर्स में आया था, लेकिन LG को यह 29 अगस्त को मिला।

---विज्ञापन---

X TV App: बन जाएगा नया OTT?

अब सवाल यह है कि TV पर आने पर क्या X सिर्फ एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म होगा? जवाब है कि हमें ऐसा नहीं लगता। Google Play पर शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार, X TV ऐप असल में एक नई OTT स्ट्रीम है। इसमें कहा गया है, X-स्ट्रीम सर्विस टीवी एक शानदार स्ट्रीमिंग टीवी सर्विस है जो एक्स-स्ट्रीम सर्विस इंटरनेट सब्सक्राइबर्स के लिए खास तौर से उपलब्ध है।

आप जिस तरह से चाहें और जब चाहें टीवी देख सकते हैं। इसके लिए सेट-टॉप बॉक्स किराए पर लेने की जरूरत नहीं है! आप अपने सभी पसंदीदा लाइव लोकल, न्यूज, स्पोर्ट, मूवी, म्यूज़िक चैनल तुरंत या बाद में देख सकते हैं।”

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें : बारिश में चलाओ या पानी में डुबाओ…बैटरी भी इतनी दमदार; Vivo फिर मचाएगा धमाल 

X में क्या-क्या मिलता है खास?

X TV ऐप में रीप्ले का ऑप्शन मिलता है जिससे आप अपने पसंदीदा शो को फिर कभी मिस न करें। रीप्ले टीवी के साथ, X-स्ट्रीम सर्विसेज क्लाउड में 72 घंटे तक के शो स्टोर कर सकती है, ताकि आप अपने शो को तुरंत एक्सेस कर सकें।

फ्री क्लाउड DVR: 100 घंटे तक की DVR आप इस ऐप में फ्री में रिकॉर्ड कर सकते हैं।

X TV App: कैसे करें यूज?

जहां तक बीटा वर्जन की बात है, एप्लीकेशन पर कंटेंट देखने के लिए यूजर के पास X अकाउंट होना चाहिए। अभी के लिए, यह ऐप केवल Android स्मार्ट टीवी के लिए उपलब्ध है। X TV सर्च करें और इसे अपने स्मार्ट टीवी पर इंस्टॉल करें। X TV ऐप के लॉन्च होने से यूजर के लिए कंटेंट देखने का एक और ऑप्शन जुड़ जाएगा। लेकिन यह वास्तव में YouTube जैसे अन्य OTT और वीडियो स्ट्रीमिंग एप्लीकेशन के लिए अच्छी खबर नहीं है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Sep 03, 2024 12:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें