Elon Musk X New Update: एलन मस्क ने एक्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए एक नया अपडेट जारी करना शुरू कर दिया है, जो आपके द्वारा ब्लॉक किए गए लोगों को आपके पोस्ट और आपके फ़ॉलोअर्स की लिस्ट देखने की अनुमति देगा। कंपनी के अनुसार, अगर आपके पोस्ट पब्लिक हैं, तो आपके द्वारा ब्लॉक किए गए अकाउंट्स आपके पोस्ट देख सकेंगे। एक्स इंजीनियरिंग ने एक पोस्ट कर इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि हम ब्लॉक फंक्शन का अपडेट लॉन्च करना शुरू कर रहे हैं। हालांकि, वे आपके पोस्ट के साथ जुड़ नहीं सकते जैसे जवाब देना, रीपोस्ट करना, आदि।
मस्क ने इस बदलाव पर क्या कहा?
ब्लॉक एक ऐसी सुविधा है जो आपको यह कंट्रोल करने में मदद करती है कि आप एक्स पर अन्य अकाउंट के साथ कैसे बातचीत करना चाहते हैं। यह सुविधा लोगों को कुछ खास अकाउंट्स को फॉलो करने, डायरेक्ट मैसेज भेजने और उनसे जुड़ने से रोकने में मदद करती है।
बता दें कि इससे पहले अरबपति मस्क ने कहा था कि लोगों को आपके पब्लिक पोस्ट देखने से रोकना “कोई मतलब नहीं रखता।” अब, एक्स ने ब्लॉक सुविधा में यह बदलाव शुरू कर दिया है, जिससे ब्लॉक किए गए लोग भी आपके पब्लिक पोस्ट देख सकेंगे, भले ही आपने उन्हें ब्लॉक कर रखा हो।
ये भी पढ़ें : सावधान! बैंक के कॉल्स सीधे जाएंगे स्कैमर्स के पास और बैंक अकाउंट खाली, इस मैलवेयर से जरा बच के…
तो अब ब्लॉक करने पर क्या होगा?
हालांकि इस अपडेट के साथ आपके द्वारा ब्लॉक किए गए अकाउंट्स आपको फॉलो नहीं कर सकते और आप भी उस अकाउंट को फॉलो नहीं कर सकते जिसे आपने ब्लॉक किया है। जिस अकाउंट को आप अभी फॉलो कर रहे हैं, उसे ब्लॉक करने पर आप उसे अनफॉलो कर देंगे और वह अकाउंट भी आपको अनफॉलो कर देगा। अगर आप उस अकाउंट को अनब्लॉक करने का फैसला लेते हैं, तो आपको उसे फिर से फॉलो करना होगा।
लोगों ने किया विरोध
ब्लॉक किए गए यूजर्स फिर भी उस व्यक्ति को फॉलो नहीं कर सकते जिसने उन्हें ब्लॉक किया है, उनकी पोस्ट के साथ जुड़ नहीं सकते, या उन्हें डायरेक्ट मैसेज नहीं भेज सकते। सोशल नेटवर्क ने यह तर्क दिया है कि ब्लॉक सुविधा का इस्तेमाल किसी के बारे में हानिकारक या निजी जानकारी को छिपाने के लिए किया जा सकता है। हालांकि, लोगों ने इस बदलाव का विरोध किया है।