---विज्ञापन---

Elon Musk X: न्यूज वेबसाइट्स समेत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को लेकर मस्क की नई चाल! जानें क्या है मामला

Elon Musk X: दुनिया भर में माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट एक्स (ट्विटर) पिछले काफी समय से सुर्खियों में है। ब्लू टिक का पेड सब्सक्रिप्शन प्लान आने के बाद सबसे बड़ा बदलाव साइट के नाम बदलने का हुआ है, जिसे ट्विटर से एक्स कर दिया गया है। ऐसे में कहीं न कहीं यूजर्स की कमी देखने को मिली […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Aug 16, 2023 09:25
Share :
Elon Musk,Twitter, x, X page load time, twitter blue tick, elon musk x, x features, social media, instagram, facebook
elon musk x

Elon Musk X: दुनिया भर में माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट एक्स (ट्विटर) पिछले काफी समय से सुर्खियों में है। ब्लू टिक का पेड सब्सक्रिप्शन प्लान आने के बाद सबसे बड़ा बदलाव साइट के नाम बदलने का हुआ है, जिसे ट्विटर से एक्स कर दिया गया है। ऐसे में कहीं न कहीं यूजर्स की कमी देखने को मिली है। जबकि, एक नई रिपोर्ट्स पता चला है कि यूजर्स को लिंक के जरिए किसी ओर सोशल मीडिया पर जानें में देरी लग रही है।

सरल भाषा में कहें तो एक्स को प्रभावित वेबसाइटों में से एक बताया जा रहा है। यहां पर एक लिंक पर क्लिक करने के बाद यूजर्स को वेबपेज लोड में देरी देखने को मिली। बताया जा रहा है कि वेबपेज पर साझा किए गए लिंक को ओपन होने में करीब 5 सेकंड की देरी लग रही है।

ये भी पढ़िए- Twitter Blue Tick के लिए आवेदन कैसे करें? यहां जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस…

15 अगस्त, मंगलवार को वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट से जानकारी मिली कि रॉयटर्स और न्यूयॉर्क टाइम्स वेबसाइट्स के अलावा अन्य सोशल मीडिया जैसे- फेसबुक और इंस्टाग्राम आदि प्रतिद्वंद्वियों पर कंटेंट के लिंक तक पहुंचने के लिए एक्स की ओर से देरी की गई।

पेज लोड में लग रहा है 5 सेकंड का समय

वाशिंगटन पोस्ट ने टेस्टिंग का हवाला देते हुए बताया कि एक्स (ट्विटर) प्रभावित वेबसाइटों में से एक है, जहां पोस्टेड लिंक पर क्लिक करने के बाद वेबपेज लोड होने में करीब 5 सेकंड की देरी हो रही है। इसके अलावा रॉयटर्स ने भी टेस्टिंग के दौरान इस तरह की देरी देखी।

X ने किया समस्या का समाधान

वाशिंगटन पोस्ट और अन्य टिप्पणियों के बाद एक्स की ओर से पेजलोड होने में आ रही देरी की समस्या को दूर किया गया है। इसकी पुष्टी खुद कंपनी की ओर से की गई कि उन्होंने देरी हटा दी है, लेकिन इसके बारे में विस्तार से कुछ भी नहीं कहा।

ये भी पढ़िए- Instagram Blue Tick: कम फॉलोवर्स में भी पा सकेंगे इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक! बस अपनाएं ये तरीका

आपको जानकारी के लिए बता दें कि अरबपति एलन मस्क ने पिछले साल 2022 में ट्विटर को खरीदा था, जिसके बाद से वो प्लेटफॉर्म पर कई तरह के बदलाव कर चुके हैं। जबकि, कई बदलाव भविष्य में होने की उम्मीद है। लोगों के बीच ब्लू टिक को पेड करने के बाद ट्विटर ज्यादा सुर्खियों में आ चुका है।

First published on: Aug 16, 2023 09:23 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें