Elon Musk AI Chatbot Grok 3 : एलन मस्क ने xAI के लेटेस्ट और सबसे बेहतर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल, Grok 3 को सभी यूजर्स के लिए फ्री में उपलब्ध कराया है। हालांकि, यह फ्री वाला ऑफर लिमिटेड टाइम के लिए ही उपलब्ध है। मस्क ने खुद X पर एक पोस्ट को Reshare करते हुए इसकी घोषणा की है। xAI ने X पर पोस्ट करते हुए कहा कि “दुनिया का सबसे स्मार्ट AI, Grok 3, अब फ्री में उपलब्ध है। फ्री में एक्सेस देने का ये फैसला Grok 3 के ऑफिशियल लॉन्च के ठीक एक दिन बाद आया है। मस्क और xAI टीम का दावा है कि यह अपने पिछले, Grok 2 की तुलना में 10 गुना ज्यादा फास्ट है।
Grok 3 के बारे में बात करते हुए मस्क ने कहा कि यह नया AI मॉडल बेहतर तर्क करने, In-depth रिसर्च करने और क्रिएटिव टास्कस को संभालने के लिए डिजाइन किया गया है। बीटा में मौजूद Grok 3 लिमिटेड टाइम के लिए फ्री में उपलब्ध है, इसके बाद यूजर्स को सुपर ग्रोक मेम्बरशिप के लिए पे करना होगा। सुपर ग्रोक शुरुआती यूजर्स को xAI के लेटेस्ट AI फीचर्स का एक्सेस देगा। इसे Grok ऐप और वेबसाइट grok.com दोनों के जरिए एक्सेस किया जा सकता है।चलिए जानें Grok 3 के खास फीचर्स और फ्री में इसे आप कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं…
For a short time, Grok 3 is available for free to all! https://t.co/r5iLXi2pBm
— Elon Musk (@elonmusk) February 20, 2025
---विज्ञापन---
क्या है Grok 3?
Grok 3 xAI का लेटेस्ट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल है। ऐसा कहा जा रहा है कि इसे अपनी बेहतर तर्क और प्रॉब्लम-सॉल्विंग एबिलिटीज के जरिए मुश्किल कामों को करने के लिए डिजाइन किया गया है। Grok AI को तीन Primary Mode में काम करने के लिए डिजाइन किया गया है:
- थिंक: यह मोड AI को मुश्किल समस्याओं को प्रोसेस और उनका एनालिसिस करने की सुविधा देता है।
- बिग ब्रेन: यह मोड क्रिएटिविटी पर फोकस करने के लिए डिजाइन किया गया है, जिससे Grok 3 Unique Ideas दे सकता है, जैसे कि मौजूदा गेम को मिलाकर नए गेम डिजाइन करना।
- डीपसर्च: यह मोड Math, Science और Coding सहित मुश्किल कामों में ज्यादा जानकारी देगा।
यह भी पढ़ें – iPhone SE 3 vs iPhone 16e: कैसे बेहतर है नया पावरफुल आइफोन? यहां देखें कंपेरिजन
Grok 3 का फ्री में इस्तेमाल कैसे करें?
लिमिटेड टाइम के लिए अभी Grok 3 सभी यूजर्स के लिए फ्री में उपलब्ध है। आप इसका इस्तेमाल इस प्रकार शुरू कर सकते हैं:
- X पर Grok 3 का उपयोग करें: Grok 3 X में इंटीग्रेटेड है और इसे X ऐप या वेबसाइट के जरिए एक्सेस किया जा सकता है। इसे ट्राई करने के लिए X ऐप को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करें।
- ऐप के अंदर AI-Powered चैट इंटरफेस पर जाएं।
- नॉर्मल चैटबॉट की तरह आप Grok 3 को यूज कर सकते हैं।
- यही नहीं आप Grok वेबसाइट के जरिए Grok 3 यूज कर सकते हैं।
- इसके लिए बस grok.com पर जाएं।
- ग्रोक 3 अभी सभी यूजर्स के लिए फ्री है, जबकि एक्स प्रीमियम+ सब्सक्राइबर्स को एक्स्ट्रा एक्सेस मिलता है।