Earbuds Hidden Settings for Android: क्या आप अपने ब्लूटूथ ईयरबड्स से और भी बेहतर साउंड क्वालिटी चाहते हैं? तो इसके लिए आपको अपने फोन में कुछ हिडन सेटिंग्स ऑन करनी होगी, जिनके बारे में आप नहीं जानते। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने ब्लूटूथ ईयरबड्स की हिडन सेटिंग्स को ऑन करके उनकी आवाज को और बेहतर बना सकते हैं। आगे बढ़ने से पहले, ये जरूर जान लें कि हर फोन में ये हिडन सेटिंग्स अलग-अलग हो सकती हैं। इसलिए, हम इसमें आपको सबसे आसान तरीका बताएंगे। आइए जानते हैं कि आप अपने ब्लूटूथ ईयरबड्स की हिडन सेटिंग्स को कैसे ऑन कर सकते हैं…
साउंड एडजस्ट करने का ऑप्शन
दरअसल, आजकल कई स्मार्टफोन्स में कंटेंट के हिसाब से साउंड को एडजस्ट करने का ऑप्शन मिलता है, लेकिन हम में से ज्यादातर लोग इसे डिफॉल्ट मोड पर इस्तेमाल करते रहते हैं। जिसकी वजह से हमें ऐसा लगता है कि महंगे ईयरबड्स पर भी पैसे खर्च करने का कोई फायदा नहीं हुआ। लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है। आप एक हिडन सेटिंग ऑन करके इसे सुधार सकते हैं। चलिए इसे कैसे बदलें स्टेप बाय स्टेप जानें…
इसके लिए आपको सबसे पहले अपने फोन के डेवलपर ऑप्शन में जाना होगा। पहले जान लें डेवलपर ऑप्शन ऑन कैसे करें?
- इसके लिए सबसे पहले फोन की सेटिंग्स में जाएं
- फोन के अबाउट पर टैप करें
- सॉफ्टवेयर इनफार्मेशन पर टैप करें
- बिल्ड नंबर को लगातार 7 बार क्लिक करें
अब आपको सेटिंग में एक नया ऑप्शन दिख जाएगा जहां आपको साउंड की खास सेटिंग मिलेगी।
- डेवलपर ऑप्शन में आपको थोड़ा स्क्रॉल करने पर ब्लूटूथ ऑडियो कोड ऑप्शन मिलेगा।
- इधर से आप हाई क्वालिटी ऑडियो सेलेक्ट कर सकते हैं।
- यहां आपको कई ऑप्शन मिलेंगे आप अपने बड्स के हिसाब से बेस्ट सेटिंग चुन सकते हैं।
बैलेंस सेटिंग भी हो सकती है खराब
वहीं, अगर Earbuds में एक तरफ अच्छी आवाज आ रही है लेकिन दूसरी साइड कम आवाज आ रही है तो हो सकता है कि इसकी बैलेंस सेटिंग खराब हो गई हो। इसकी वजह से भी ऐसी दिक्कत आ सकती है, लेकिन आप इसे भी एक मिनट में फिक्स कर सकते हैं। दरअसल एक्सेसिबिलिटी में हियरिंग एन्हांसमेंट्स ऑप्शन से आप इसे फिक्स कर सकते हैं। बस यहां आपको एक डॉट दिखेगा जिसे सेंटर में करते ही आपकी ये दिक्कत खत्म हो जाएगी।