---विज्ञापन---

iPhone 13 और iPhone 14 पर MASSIVE डिस्काउंट! फटाफट देखें लेटेस्ट Price    

Discount on iPhones: इस त्योहारी सीजन में Amazon iPhone 13 पर और फ्लिपकार्ट iPhone 14 पर सबसे जबरदस्त डील्स दे रहा है।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Nov 5, 2023 11:48
Share :
Discount on iPhones

Discount on iPhones: दिवाली आ गई है और यह आईफोन खरीदने का सबसे अच्छा मौका है। इस त्योहारी सीजन में Amazon iPhone 13 पर भारी छूट दे रहा है। जबकि iPhone 14 फ्लिपकार्ट पर सबसे कम कीमत पर उपलब्ध है। फोन पर बैंकों की ओर से एक्स्ट्रा डील्स और एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहे हैं, जिसके बाद आप iPhone 13 को 40,000 से कम में खरीद सकते हैं।

iPhone 13 पर 27 प्रतिशत डिस्काउंट  

Amazon स्टारलाइट कलर में Apple iPhone 13 (128GB) पर सबसे जबरदस्त डील ऑफर कर रहा है। ई-कॉमर्स दिग्गज 27 प्रतिशत की छूट दे रहा है, जिससे आप इसे 50,749 रुपये में खरीद सकते हैं। जबकि फोन का एक्चुअल प्राइस 69,900 रुपये है। इसके अलावा, अमेजन पर अन्य बैंक और एक्सचेंज डील भी उपलब्ध हैं।

अमेजन फेस्टिव सेल के दौरान iPhone 13 पर एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। अपने पुराने डिवाइस में ट्रेडिंग करके आप 45,000 तक बचा सकते हैं। यह ऑफर डील को और भी शानदार बना देता है। हालांकि इससे पहले इस बात की जांच जरूर कर लें कि आपके क्षेत्र में एक्सचेंज ऑफर उपलब्ध है या नहीं, इसके लिए अपने क्षेत्र का पिन कोड दर्ज करें।

ये भी पढ़ें : Amazon Sale में Automatic Washing Machine खरीदने का जबरदस्त मौका! मिल रहा 52% तक डिस्काउंट

iPhone 13 स्पेसिफिकेशन

Apple iPhone 13 में शानदार 6.1 इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है। फोन में दो एक 12MP वाइड और अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेटअप के साथ 12MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। आप फोटोग्राफ़िक स्टाइल और स्मार्ट एचडीआर 4 जैसे कई फ़ोटोग्राफ़ी मोड का यूज कर सकते हैं। इसमें कम रोशनी में शानदार फोटो के लिए नाइट मोड भी है। iPhone 13 में सुपर-फास्ट परफॉर्मेंस के लिए A15 बायोनिक चिप मिलती है।

iPhone 14 पर बेस्ट डील  

वहीं दूसरी तरफ iPhone 14 (Midnight, 128GB) पर फ्लिपकार्ट शानदार डील दे रहा है। SBI Credit Card से पेमेंट करने पर आप 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट भी ले सकते हैं। इस वक्त 19% ऑफ के बाद आप इस फोन को 55,999 रुपये में अपना बना सकते हैं। साथ ही कंपनी अपने पुराने डिवाइस में ट्रेडिंग करने पर 45,000 दे रही है। इस ऑफर का यूज करके आप फोन को काफी सस्ते में ले सकते हैं। हालांकि सभी एक्सचेंज ऑफर आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करते हैं।

First published on: Nov 05, 2023 11:48 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें