Digital Arrest Scam: पिछले कुछ वक्त से ऑनलाइन स्कैम के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। स्कैमर्स नए-नए तरीकों से लोगों को टारगेट कर रहे हैं। इसी बीच बेंगलुरु से भी एक ऑनलाइन स्कैम का मामला सामने आया है जिसमें एक 39 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर को स्कैमर्स ने ‘डिजिटल अरेस्ट’ कर लिया और अपने जाल में फंसाकर 11.8 करोड़ रुपये ठग लिए। स्कैमर ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर पीड़ित को डराया और गिरफ्तारी की धमकी देकर पैसे ऐंठ लिए। चलिए पहले जानें पूरा मामला…
कैसे हुई इस स्कैम की शुरुआत
जानकारी के अनुसार, इस ठगी की शुरुआत 11 नवंबर को हुई, जब एक शख्स ने खुद को TRAI का अधिकारी बताया और पीड़ित को कॉल किया। कॉलर ने कहा कि आपके आधार कार्ड से जुड़े सिम कार्ड का यूज गलत गतिविधियों, जैसे कि स्पैम मैसेज और एड्स के लिए किया गया है। कॉलर ने ये भी कहा कि इस मामले में मुंबई के कोलाबा साइबर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज है।
जिसके कुछ दिनों बाद एक और कॉल आता जिसमें एक शख्स ने खुद को पुलिस अधिकारी बताते हुए कहा कि पीड़ित के आधार कार्ड का यूज मनी लॉन्ड्रिंग के लिए फेक बैंक अकाउंट को ओपन करने में किया गया है। इसके बाद उसने चेतावनी दी कि अगर पीड़ित ने उसकी बातें नहीं मानी तो उसे और उसके परिवार को अरेस्ट कर लिया जाएगा। इसके बाद स्कैमर ने पीड़ित से स्काइप ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा और वीडियो कॉल पर मुंबई पुलिस की वर्दी में एक शख्स ने बात की।
ये भी पढ़ें : 1 जनवरी से इन 20 स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, देखें फोन्स की पूरी लिस्ट
फर्जी पुलिस अधिकारी ने आरोप लगाया और कहा कि पीड़ित के आधार कार्ड से जुड़े अकाउंट का इस्तेमाल 6 करोड़ रुपये के अवैध ट्रांज़ैक्शन के लिए हुआ है। इसके कुछ दिन बाद कहा गया कि ये केस अब कोर्ट में है और आरबीआई के गाइडलाइन्स का हवाला देते हुए पीड़ित से अलग अलग बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने को कहा। गिरफ्तारी के डर से पीड़ित ने 11.8 करोड़ रुपये अलग-अलग खातों में भेज दिए। कहीं आपके साथ ऐसा कोई स्कैम न हो जाए इसलिए ऐसे कॉल भूलकर न उठाएं…
ऐसे कॉल भूलकर न उठाएं
- सबसे पहले अगर कोई खुद को सरकारी अधिकारी बताकर धमकी दे, तो उसकी जानकारी फटाफट पुलिस को दें।
- अगर कोई कॉल करके ऐसा कहे कि फोन को कट मत करना तो समझ जाएं ये Digital Arrest स्कैम हो सकता है।
- इतना ही नहीं स्कैमर्स आपको आवाज बदलने वाले टूल्स का इस्तेमाल करके भी कॉल कर सकते हैं।
- आपको ऐसे कॉल्स भी आ सकते हैं जिसमें पहले आपको आपके बेटे या बेटी की आवाज सुनाई जाएगी और बाद में फर्जी पुलिस अधिकारी बात करे तो ऐसे कॉल को तुरंत काट दें।
- आपको ये कहकर भी कॉल किया जा सकता है कि आपका कुछ सामान या पार्सल जब्त कर लिया गया है जिसमें ड्रग्स मिला है। ऐसे कॉल्स से भी सावधान रहें।