Cyber Crime Alert: टेक्नोलॉजी के इस युग में इंटरनेट की मदद से सब कुछ आसान हो गया है, लेकिन ये इंटरनेट फायदे के साथ कुछ नुकसान भी लेकर आया है। जी हां, साइबर क्राइम (Cyber Crime) ने इंटरनेट की मदद से जन्म लिया है। अक्सर सुनने में आता है कि फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर लोगों से पैसे मांगे जा रहे हैं।
अब एक नया फ्रॉड सामने आ रहा है, जिसमें व्हाट्सएप कॉल (WhatsApp call Scam) के लिए लोगों को ठगा जा रहा है। अगर आपके पास भी किसी अनजान नंबर से व्हाट्सएप कॉल आती है तो उसे न उठाएं, नहीं तो आपको भी पछताना पड़ेगा। जी हां लोगों को व्हाट्सएप पर अनजान नंबरों से वीडियो कॉल (WhatsApp video call Scam Alert) आती है और फिर न्यूड वीडियो दिखाकर उन्हें फंसाया जा रहा है।
आपको बता दें कि ऐसे में ऐसा लगता है कि लड़की सामने से न्यूड होकर कॉल कर रही है लेकिन ऐसे में एक वीडियो दिखाया जाता है और फिर उस वीडियो को कैद कर लिया जाता है। इस तरह की ब्लैकमेलिंग राजस्थान के एक गांव से की जा रही है। राजस्थान के अलवर का गोथरी गुरु गांव इस तरह के अपराध का केंद्र बन चुका है।
व्हाट्सएप वीडियो कॉल के जरिए ब्लैकमेलिंग
पहले तो लोगों के पास अनजान नंबरों से वीडियो कॉल आती है और फिर उन्हें अश्लील वीडियो दिखाया जाता है। लोगों को लगता है कि लड़की न्यूड होकर बात कर रही है, जो कि एक वीडियो चल रहा है। इन सबके बीच लोगों के वीडियो को रिकॉर्ड कर एडिट कर अश्लील वीडियो में बदल दिया जाता है। फिर लोगों से पैसे लूटे जाते हैं। बाद में फोन व मैसेज के जरिए धमकी दी जाती है कि रुपये नहीं दिए तो यह वीडियो वायरल कर दिया जाएगा।
और पढ़िए – iPhone 14 Scam: सस्ते में आईफोन 14 प्रो मैक्स खरीदना पड़ा महंगा! बॉक्स खोलते ही दंग रह गया ग्राहक
कैसे बचा जा सकता है?
साइबर क्राइम के व्हाट्सएप वीडियो कॉल स्कैम से बचने के लिए आपको खास ध्यान रखना है कि किसी भी अनजान नंबर से आ रही कॉल को रिसीव ना करें। अगर किसी ऐसे नंबर से कॉल आ रही है जिस नंबर को आप नहीं जानते हैं तो इसे इग्नोर करना ही एक बचाव का तरीका हो सकता है।
और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें