---विज्ञापन---

Android यूजर्स पर मंडरा रहा बड़ा खतरा! अब ये मैलवेयर चुरा रहा है आपकी Photos और पासवर्ड

Chrome Browser Malware : इन दिनों Android यूजर्स पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है। गूगल क्रोम की तरह दिखने वाला एक मैलवेयर तेजी से फैल रहा है। McAfee में अपनी एक रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी है। आइये इसके बारे के विस्तार से जानते हैं।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Feb 27, 2024 09:55
Share :
Chrome Browser Malware

Google Chrome Browser Malware: आज भारत समेत दुनियाभर में गूगल अपनी खास सर्विस के लिए सबसे ज्यादा पॉपुलर है। कंपनी के कई ऐसे ऐप्स हैं जो पिछले कुछ वक्त में लोगों के बीच तेजी से पॉपुलर हुए हैं जिनमें से एक गूगल क्रोम ब्राउजर भी है। आज इसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जा रहा है। ब्राउजर के जरिए यूजर्स अलग-अलग वेब साइट और प्लेटफॉर्म पर विजिट कर सकते हैं।

ज्यादातर लोगों के फोन और कंप्यूटर में गूगल क्रोम ब्राउजर इनस्टॉल है। अगर आप भी गूगल क्रोम का यूज करते हैं तो सावधान हो जाए, क्योंकि इन दिनों एक मैलवेयर फैल रहा है जो बिल्कुल गूगल क्रोम की तरह दिखता है। इसे देख कर आप भी धोखा खा सकते हैं। McAfee की एक रिपोर्ट में इस नए मैलवेयर के बारे में बताया गया है। जिसे Android Xloader मैलवेयर थ्रेट कहा जा रहा है। चलिए जानते हैं कैसे काम करता है ये मैलवेयर…

---विज्ञापन---

Android Xloader मैलवेयर थ्रेट कैसे करता है काम?

रिपोर्ट के मुताबिक ये मैलवेयर आपके डिवाइस में क्लासिक SMS में दिए गए लिंक से APK फाइल को इनस्टॉल करने से फैल रहा है। खास बात यह है कि ये मैलवेयर बिल्कुल गूगल क्रोम की तरह दिखता है। एक बार जब विक्टिम लिंक पर क्लिक करता है, तो उन्हें क्रोम लिखा हुआ दिखाई देता है, और वे इसे सीधे इंस्टॉल करने के बारे में सोचते हैं।

ये भी पढ़ें : Xiaomi 14 Ultra के आगे क्या सच में फीका पड़ रहा है Samsung S24 Ultra?

वेबसाइट पर नहीं होंगे रेडिरेक्ट

हालांकि, एंड्रॉइड पर किसी अन्य सोर्सेज से ऐप्स को साइडलोड करने के लिए पहले किसी वेबसाइट पर रेडिरेक्ट किया जाता है लेकिन ये मैलवेयर इससे बिल्कुल अलग है। यहां तक की मैलवेयर फोन पर SMS का भी फुल एक्सेस यूज कर रहा है और ऐप्स को बैकग्रॉउंड में भी यूज कर सकता है। जो हैकर सिक्योरिटी चेक को दरकिनार करने में माहिर है। इसके अलावा मैलवेयर फोन से पासवर्ड, फोटो, कांटेक्ट डिटेल्स और यहां तक कि डिवाइस के बारे में जानकारी और पर्सनल इनफार्मेशन चुरा रहा है।

प्ले प्रोटेक्ट करें ऑन

McAfee ने पहले ही Google को इस लेटेस्ट मैलवेयर के बारे में बता दिया है, इसके बाद कंपनी भी इस मैलवेयर को हटाने में जुट गई है। वहीं गूगल का इस पर कहना है कि वे इसे कंट्रोल नहीं कर सकते कि यूजर्स Play Store के बाहर क्या इनस्टॉल कर रहे हैं कहां विजिट कर रहे हैं। फिर भी, Google लोगों को इस तरह के खतरों से बचने के लिए अपने डिवाइस पर प्ले प्रोटेक्ट ऑन करने की सलाह दे रहा है।

ये भी पढ़ें : MWC 2024 में Honor ने पेश किया आंखों से कार कंट्रोल करने वाला फोन

ये भी जान लें प्ले प्रोटेक्ट कैसे ऑन करें?

फोन पर Google Play प्रोटेक्ट ऑन करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा

  • इसके लिए सबसे पहले अपने डिवाइस पर Google Play Store ओपन करें।
  • ऊपरी दाएं कोने में अपने प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें।
  • यहां आपको लिस्ट में ‘प्ले प्रोटेक्ट’ दिखेगा इस पर क्लिक करें।
  • नेक्स्ट पेज पर सर्विस को एक्टिव करने के लिए ऑन करने का ऑप्शन मिलेगा।
  • इसके अलावा, किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट पर जाने और Unknown सोर्स से कुछ भी डाउनलोड करने से बचें।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Feb 27, 2024 09:55 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें