BSNL New Recharge Plan: भारत संचार निगम लिमिटेड को सस्ते रिचार्ज प्लान के लिए जाना जाता है। भले ही ये सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत के सभी क्षेत्रों में रिचार्ज प्लान ऑफर न करती हो लेकिन रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया को टक्कर देने के लिए सस्ते रिचार्ज प्लान पेश करती रहती है। हाल ही में BSNL ने एक सस्ता पोस्टपेड रिचार्ज प्लान पेश किया है जो लॉन्च के बाद से ही सुर्खियों में बना हुआ है। ये प्लान एक, दो या तीनी जीबी डेटा के साथ नहीं है बल्कि कुल 210GB डेटा का फायदा दे सकता है।
बंपर डेटा वाला सस्ता रिचार्ज प्लान
बीएसएनएल का पोस्टपेड प्लान, कम कीमत के कारण चर्चाओं में है। इसकी कीमत सिर्फ 399 रुपये है। ये यूजर्स को 70GB डेटा के अलावा 210GB तक डेटा रोलओवर की सुविधा भी प्रदान करेगा। ऐसे में यूजर्स कम कीमत में अधिक डेटा की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।
कॉलिंग का भी उठा सकेंगे मजा
पोस्टपेड यूजर्स के लिए जारी हुए इस रिचार्ज प्लान में हर महीने 70GB डेटा, कुल 210GB तक डेटा रोलओवर का ऑप्शन मिलता है। अतिरिक्त सुविधाओं में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS की सुविधा भी शामिल है।
Enjoy 70 GB Data, Unlimited Calls, and 100 SMS/Day, all in one affordable plan.
Stay connected without worry!---विज्ञापन---Get more for less with BSNL Postpaid Plan 399.#BSNLPostpaid #BSNLIndia #ConnectingWithCare #AffordablePlan #StayConnected pic.twitter.com/BsrJIK62HD
— BSNL India (@BSNLCorporate) April 8, 2025
अभी तक प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी की ओर से ऐसा कोई प्लान पेश नहीं किया गया है जो सिर्फ 399 रुपये में अनलिमिटेड कॉल्स, डेली एसएमएस और 70 जीबी डेटा जैसे बेनिफिट्स दे।
BSNL 5G की सुविधा
बीएसएनल की ओर से जल्द 5G नेटवर्क की कनेक्टिविटी प्रदान की जाएगी। वर्तमान में कई क्षेत्रों में 4जी टवर्स की टेस्टिंग चल रही है जिसे 5जी में अपग्रेड किया जा सकता है। टेलीकॉम विभाग (DoT) के अनुसार बीएसएनएल को 5G सर्विस प्रदान करने के लिए 61 हजार करोड़ रुपये के इन्वेस्टमेंट की घोषणा की गई है। फंडिंग के माध्यम से जल्द बीएसएनएल द्वारा 5G सर्विस भी शुरू कर दी जाएगी।
ये भी पढ़ें- Jio का धांसू रिचार्ज प्लान, कम कीमत में मिलेंगे ज्यादा बेनिफिट्स