---विज्ञापन---

BSNL यूजर्स के लिए खुशखबरी! फ्री में देखें 450+ लाइव टीवी चैनल और OTT कंटेंट

BSNL Intertainment: BSNL ने OTTplay के साथ पार्टनरशिप कर BSNL Intertainment (BiTV) सर्विस लॉन्च की है, जिससे यूजर्स को 450+ लाइव टीवी चैनल और प्रीमियम कंटेंट फ्री में मिलेगा। यह सर्विस डिजिटल एंटरटेनमेंट को बढ़ावा देने और सभी BSNL कस्टमर्स को OTT एक्सेस देने के लिए शुरू की गई है।

Edited By : Ankita Pandey | Updated: Feb 7, 2025 08:41
Share :

BSNL Intertainment: Jio, Airtel और Vi की तरह BSNL के यूजर्स भी OTT का मजा ले सकते हैं। भारत की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) ने भारत के OTT प्लेटफॉर्म एग्रीगेटर OTTplay के साथ पार्टनरशिप करके BSNL Intertainment नामक एक नई इंटरनेट टीवी सर्विस लॉन्च की है। यह सर्विस BSNL मोबाइल यूजर्स को 450 से अधिक लाइव टीवी चैनलों और प्रीमियम कंटेंट तक एक्सेस प्रदान करेगी। आइए इसके बारे में जानते हैं।

क्या है BSNL Intertainment (BiTV) सर्विस?

BSNL ने इस सर्विस की पायलट टेस्टिंग पहले पांडिचेरी में की थी और अब इसे पूरे देश में लागू कर दिया गया है। इसकी मदद से BSNL यूजर्स अलग-अलग OTT प्लेटफॉर्म्स पर फिल्में, वेब सीरीज और लाइव टीवी चैनल देख सकते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि इस प्लेटफॉर्म के साथ BSNL यूजर्स को कौन-कौन से OTT के ऑप्शन मिलेंगे।

---विज्ञापन---

 

BSNL Intertainment सेवा में यूजर्स को Bhaktiflix, Shortfundly, Kanccha Lannka, STAGE, OM TV, Playflix, Fancode, Distro, Hubhopper और Runn TV का एक्सेस मिलता है।

कैसे करें एक्टिवेट?

BSNL मोबाइल यूजर्स BiTV (BSNL Intertainment) को एक्टिव करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:

  • सबसे पहले https://fms.bsnl.in/iptvreg FMS पोर्टल पर लॉगिन करें।
  • इसके बाद अपने स्टेट और BiTV प्रोवाइडर (OTTplay) चुनें।
  • अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (RMN) दर्ज करें और OTP को सबमिट करें।
  • इसके बाद SMS में मिले लिंक से या Google Play Store / App Store से OTTplay ऐप डाउनलोड करें।
  • अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगिन करें।

BSNL के CMD रॉबर्ट जे. रवि I.T.S ने लॉन्च इवेंट के दौरान कहा कि BiTV के साथ BSNL हर कस्टमर को ‘कहीं भी, कभी भी’ फ्री एंटरटेनमेंट देना चाहता है, चाहे वे किसी भी प्लान पर हों। BSNL इस तरह की सर्विस देने वाला पहला टेलीकॉम ऑपरेटर होगा।

BSNL और OTTplay का उद्देश्य

इस पहल से BSNL और OTTplay, देश में डिजिटल डिवीजन को कम करने और एंटरटेनमेंट को सभी तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। यह सेवा न केवल मुफ्त डिजिटल कंटेंट देगी, बल्कि भारत में इंटरनेट टीवी के उपयोग को भी बढ़ावा देगी।

यह भी पढ़ें- 10 मिनट डिलीवरी की दौड़ में 10 बड़े ब्रांड क्यों? Quick Commerce का क्रेज की वजह

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Feb 07, 2025 08:41 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें