अगर आपका बजट 50 हजार है और इस महीने एक ऐसा स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं जिसमें प्रीमियम डिजाइन से लेकर दमदार फीचर्स भी हो तो यहां हम आपके लिए कुछ शानदार ऑप्शन लेकर आये हैं जो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन बन सकते है। इन फोन्स से मल्टीटास्किंग के साथ शानदार फोटोग्राफी और वीडियो का मज़ा ले सकते हैं। यहां हम आपके लिए सैमसंग, एप्पल और वनप्लस के मोबाइल फोन्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
Samsung Galaxy A56
सैमसंग गैलेक्सी A56 5G स्मार्टफोन काफी अट्रैक्टिव डिवाइस है। इनमें कई AI फीचर्स देखने को मिलते हैं। Galaxy A56 5G की शुरुआती कीमत 41,999 रुपये से शुरू होती है। इसका डिजाइन प्रीमियम है। इस फोन में मेटल फ्रेम दिया है दिया है। इस फोन में 6.7 इंच का फुल HD+ Super AMOLED डिस्प्ले है। इसे 1200 Nits की पीक ब्राइटनेस और 120Hz Adaptive रिफ्रेश रेट मिलती है। फोटो और वीडियो शूट के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेंसर मिलता है।
फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर OIS सपोर्ट के साथ आता है, इसमें 12MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 5MP का माइक्रो सेंसर है, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए दोनों में ही 12MP फ्रंट कैमरा है। ऑक्टा-कोर Exynos 1580 प्रोसेसर से लैस है, जो AMD Xclipse 540 GPU ऑफर करता है। यूजर 8GB या 12GB RAM और 128GB या 256GB स्टोरेज के ऑप्शन में है।
यह फोन One UI 7 के साथ Android 15 पर चलता है। इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इस फोन की बैटरी लाइफ काफी बढ़िया है।
OnePlus 13R
OnePlus 13R एक बढ़िया स्मार्टफोन है। इस फोन में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले है। डिस्प्ले ब्राइट है। डिस्प्ले 120Hz के साथ आता है। इस फोन में वीडियो, फोटो और गेम्स में मजा आएगा। इस फोन का वजन 206g है। इस फोन का डिजाइन प्रीमियम है, जो आपको पसंद आएगा। यह फोन IP65 रेटिंग के साथ आता है।
OnePlus 13 R में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें 50MP का वाइड कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 50MP का टेलीफ़ोटो कैमरा मिलेगा। फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया है। फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए यह एक अच्छा स्मार्टफोन है। दिन में तो बेहतर रिजल्ट मिलते ही हैं साथ ही कम रोशिनी में भी आप बढ़िया फोटो क्लिक कर सकते हैं। इस फोन से 4K वीडियो शूट कर सकते हैं। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया है। इस फोन में 6000mAh की बैटरी लगी है जो 80W SUPERVOOC से लैस है। यह भी एक AI बेस्ड फोन है।
Apple iPhone 16e
iPhone 16e की कीमत 59,900 रुपये से शुरू होती है। इस कंपनी का एक एंट्री लेवल फोन है। इस फ़ोन का सिंपल डिजाइन की वजह से हर उम्र के ग्राहकों को लुभा सकता है । फोन का मैट फिनिश iPhone 16e में सिंगल रियर और सिंगल फ्रंट कैमरा दिया गया है। रियर पैनल पर 48 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन, हाईब्रिड फोकस पिक्सल और सुपर हाई रिज़ॉल्यूशन (24 मेगापिक्सल, 48 मेगापिक्सल) फोटो का सपोर्ट मिलता है।\\\\\\ iPhone 16E के साथ कैमरे के वो सारे फीचर्स मिलते हैं जो कि iPhone 16 सीरीज के रेगुलर मॉडल के साथ हैं। कैमरे से आप 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं साथ में ऑडियो जूम भी मिलता है। फोन से 4K में शूट किया जा सकेगा। फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है।
परफॉरमेंस के लिए इस फोन में A18 चिपसेट मिलता है। फोन के साथ ios 18.3 मिलता है। इसमें एपल इंटेलिजेंस का भी सपोर्ट मिलता है। हैवी इस्तेमाल और गेम्स खेलने पर भी यह फोन स्लो नही होता।iPhone 16e में iOS 18 दिया गया है। जब आप इस फोन को इस्तेमाल करेंगे तो आपको काफी मज़ा आने वाला है। इस फोन में 3,961mAh की बैटरी दी गई है।
यह भी पढ़ें: नए अपडेट से Apple iPadOS की ये गंभीर समस्या हुई दूर, आज ही करें इंस्टॉल