---विज्ञापन---

Apple iPads पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, खरीदने से पहले फटाफट देखें Price

Best Deal on iPads: अगर आप भी इन दिनों एक नया iPad लेने का सोच रहे हैं तो ये बिल्कुल सही समय है। कई मॉडल्स पर इस वक्त बंपर छूट मिल रही है।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Oct 30, 2023 12:38
Share :
Best Deal on iPads

Best Deal on iPads: Apple इन दिनों अपने 10th GEN और 9th GEN iPad पर बंपर छूट दे रहा है। अगर आप भी इन दिनों एक नया iPad लेने का सोच रहे हैं तो ये बिल्कुल सही समय है। कंपनी 10th GEN मॉडल जिसे पिछले साल लॉन्च किया था, इसे 39,900 रुपये में बेच रही है जबकि इसका एक्चुअल प्राइस 44,900 रुपये है। Apple के ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध डिटेल्स के अनुसार, iPad पर 5,000 रुपये की भारी छूट मिल रही है।

इसके अलावा 10th GEN का आईपैड 4,000 रुपये के एक्स्ट्रा एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड ऑफर के साथ भी उपलब्ध है, जो डील को और भी बेहतर बनाता है। इस बैंक ऑफर के साथ, कीमत और भी कम होकर 35,900 रुपये हो जाती है। दोनों डिस्काउंट ऑफर को मिलाकर ग्राहक कुल 9,000 रुपये की छूट ले सकते हैं। हालांकि Apple ने अपने iPad Pro, iPad Air की कीमत में कोई कटौती नहीं की है। 9th GEN iPad ऑफर जानने से पहले चलिए जानते हैं iPad 10th GEN के कुछ खास फीचर्स।

---विज्ञापन---

iPad 10th GEN के फीचर्स

फ्लैट-एज डिजाइन और 5G सपोर्ट के साथ आने वाले इस टैबलेट में लाइटनिंग पोर्ट नहीं बल्कि टाइप-सी पोर्ट मिलता है, जिससे इसे चार्ज करना आसान हो जाता है। नई iPhone 15 सीरीज में भी अब USB टाइप-सी पोर्ट मिलता है। टैबलेट में 10.9 इंच का डिस्प्ले है, और पावर बटन फिंगरप्रिंट स्कैनर के रूप में काम करता है। इसके बेजल्स काफी पतले हैं और पूरा आउटलुक बाकी आईपैड लाइन-अप के जैसा ही है। iPad 2022 में पीछे की तरफ एक अच्छा 12-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर और सेंटर स्टेज के साथ सामने की तरफ 12-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर है।

ये भी पढ़ें : Instagram यूजर्स की हुई मौज! जल्द मिलेंगे कई दमदार Features

---विज्ञापन---

Best Deal on iPad 9th GEN

वहीं अगर आप कुछ पैसे बचाने की सोच रहे हैं तो आप iPad 9th GEN मॉडल के साथ भी जा सकते हैं। इस वक्त ये टैबलेट 27,390 रुपये में मिल रहा है। हालांकि ये ऑफर सिर्फ क्रोमा पर ही वैलिड है। HDFC Bank क्रेडिट कार्ड से इसे खरीदने पर कंपनी 2000 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रही है। वहीं अगर आप 6 मंथ नो कॉस्ट EMI पर इसे लेते हैं तब भी 2000 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।

iPad 9th GEN Key Features

  • 10.2 inches (25.91 cm) Retina Display
  • 64GB ROM
  • Apple A13 Bionic Chip, 6 Core
  • iPadOS 17
  • Upto 10 Hours Battery Life
  • 8 MP प्राइमरी कैमरा, 12 MP फ्रंट कैमरा
  • Stereo Speakers, Fingerprint Resistant

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Oct 30, 2023 12:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें