Smartphone Tips and Tricks: फोन का इस्तेमाल हम सभी अपने रोजमर्रा की जिंदगी में करते हैं। ऐसे में कई बार फोन को कैसे भी हाथ से छू लेते हैं। कई बार गंदें हाथों से भी फोन (Smartphone Cleaning Tips) को टच कर लेते हैं जिससे जल्दी गंदा भी होने लगता है। फोन पर डस्ट (Best Cleaning Smartphone Tips) होने से इसकी खराबी होने की संभावना काफी बढ़ जाती है। ऐसे में फोन को साफ जरूर करना चाहिए, लेकिन किस टूल (Smartphone Cleaning Tools) से कर रहे हैं इसका खास ध्यान रखना चाहिए। गलत टूल से फोन की सफाई करने पर इसके खराब होने की संभावना बढ़ सकती है और ये जल्दी डैमेज हो सकता है।
आज हम फोन को साफ करने के कुछ टूल्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में जानकर आप अपने फोन को खराब होने से बचा सकते हैं। आइए आपको स्मार्टफोन क्लीनिंग टूल्स के बारे में बताते हैं।
अल्कोहल क्लीनर का करें यूज
मार्केट में वॉटर बेस्ड क्लीनर उपलब्ध होता है जिसका इस्तेमाल ज्यादातक लोग फोन को साफ करने के लिए करते हैं। हालांकि, इस तरह के क्लीनर से फोन को साफ नहीं करना चाहिए, इससे स्मार्टफोन डैमेज हो सकता है। बेहतर है कि आप फोन को साफ करने के लिए अल्कोहल वाले क्लीनर का इस्तेमाल करें। इससे आपका फोन सही तरह से साफ हो सकता है।
माइक्रोफाइबर क्लॉथ
अपने स्मार्टफोन के डिस्प्ले और बॉडी को चमकाने के लिए नॉर्मल क्लॉथ का यूज ना करें। अक्सर ऐसा देखा गया है कि लोग फोन को चमकाने के लिए घर में पड़ा सूती का कपड़ा या कोई पूरा कपड़ा यूज कर लेते हैं। ऐसे में फोन के डिस्प्ले पर स्क्रैच पड़ सकता है और बॉडी का पेंट निकल सकता है। इसलिए बेहतर है कि आप माइक्रोफाइबर क्लॉथ का यूज करते हुए फोन की डिस्प्ले साफ कर लें। इससे फोन में कोई समस्या नहीं आएगी और धूल-मिट्टी सही साफ हो सकेगी।