---विज्ञापन---

गैजेट्स

Apple WWDC 2025 की तारीख का ऐलान, जानें 4 दिनों तक चलने वाले एप्पल इवेंट में क्या कुछ हो सकता है लॉन्च?

Apple WWDC 2025: एप्पल ने अपने वार्षिक इवेंट की घोषण कर दी है। 9 जून को WWDC इवेंट का आयोजन होगा जो 13 जून 2025 तक चलेगा। आइए जानते हैं दिग्गज टेक कंपनी एप्पल की ओर से इवेंट में क्या कुछ पेश किया जा सकता है।

Author Edited By : Simran Singh Updated: Mar 26, 2025 13:21
Apple WWDC 2025 date announced know what can be launched in the 4 days long Apple event
एप्पल डब्लूडब्लूडीसी 2025

Apple WWDC 2025 Event Date Announced: दिग्गज टेक कंपनी एप्पल ने अपने एनुअल इवेंट का ऐलान कर दिया है। कंपनी की ओर से वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कांफ्रेंस (Worldwide Developers Conference) यानी WWDC इवेंट की तारीख की घोषणा कर दी है। करीब 4 दिनों तक Apple Park में मुख्य भाषण (Keynote) से इवेंट चलेगा। इसके बाद पूरे सप्ताह डेवलपर्स के लिए पूरा सेशन किया जाएगा। एप्पल के अनुसार 9 जून 2025 से 13 जून 2025 तक WWDC आयोजित होगा। उम्मीद है कि एप्पल की ओर से काफी कुछ खास पेश किया जा सकता है।

जून में आयोजित होने वाले WWDC में काफी कुछ खास हो सकता है। हालांकि, एप्पल की ओर से कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है। बता दें कि एप्पल कुछ फीचर्स, डिवाइस और सॉफ्टवेयर अपडेट का ऐलान कर सकता है। कुछ रिपोर्ट तो ये भी दावा कर रही है कि एप्पल के वार्षिक इवेंट में आईफोन 17 एयर की झलक देखने को मिल सकती है। आइए जानते हैं कि कैसे घर बैठे एप्पल का इवेंट देखा जा सकता है और क्या कुछ खास पेश हो सकता है?

---विज्ञापन---

कैसे देख सकते हैं एप्पल का एनुअल इवेंट?

एप्पल के एनुअल इवेंट को घर बैठे लाइव देखा जा सकता है। एप्पल यूजर्स और डेवलपर्स WWDC 2025 इवेंट को एप्पल की डेवलपर वेबसाइट, ऐप और डेवलपर यूट्यूब पर लाइव देख सकते हैं।

क्या कुछ हो सकता है पेश?

टेक एक्सपर्ट मार्क गुरमन के अनुसार एप्पल के एनुअल इवेंट में iOS 19 से संबंधित घोषणाएं हो सकती हैं। आईपैडओएस 19, मैकOS 16, विजनOS 3 और वॉचOS 12 जैसे नए ऑपरेटिंग सिस्टम की घोषणा की जा सकती है।

सिर्फ इतना ही नहीं, आईफोन 17 एयर का डिजाइन देखने को मिल सकता है। AI से जुड़े प्रोजेक्ट Apple Intelligence को लेकर भी कंपनी की ओर से ऐलान किया जा सकता है। फिलहाल, एप्पल ने कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है कि वो अपने वार्षिक इवेंट में क्या कुछ खास पेश करने वाला है।

ये भी पढ़ें- Upcoming Smartphones: अप्रैल में 30 हजार तक के बजट में लॉन्च होंगे ये 3 धांसू Smartphone!

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Mar 26, 2025 01:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें