---विज्ञापन---

Apple Watch ने बचाई जमीन में जिंदा दफन एक महिला की जान, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान!

Apple Watch saves buried alive woman Life: एप्पल सबसे प्रसिद्ध और प्रीमियम स्मार्टफोन कंपनी मानी जाती है। ना सिर्फ अपने आईफोन के लिए बल्कि अपनी वॉच के चलते भी कंपनी काफी प्रसिद्ध है। हाल ही में कंपनी की वॉच ने एक 12 साल की लड़की में कैंसर की बीमारी का पता लगाया था, जिससे उसकी […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Oct 25, 2022 21:57
Share :
Apple Watch saves Life, Apple Watch

Apple Watch saves buried alive woman Life: एप्पल सबसे प्रसिद्ध और प्रीमियम स्मार्टफोन कंपनी मानी जाती है। ना सिर्फ अपने आईफोन के लिए बल्कि अपनी वॉच के चलते भी कंपनी काफी प्रसिद्ध है। हाल ही में कंपनी की वॉच ने एक 12 साल की लड़की में कैंसर की बीमारी का पता लगाया था, जिससे उसकी जान बचाई जा सकी। वहीं, अब जमीन में जिंदा दफन महिला की जान बचाकर एप्पल वॉच (Apple Watch Saves Life) लोगों के बीच और भी ज्यादा प्रसिद्ध हो गई है।

अभी पढ़ें Vodafone Idea का यूजर्स को बड़ा झटका! चुपके से हटा दिए ये 3 लोकप्रिय Plans, जानिए सबकुछ

---विज्ञापन---

एक ऐसा हैरान कर देने वाला मामला सामने आया जिसे जानकर आप भी कहेंगे कि अगर एप्पल वॉच ना होती तो उस महिला का क्या होता? दरअसल, एक गुस्सैल पति ने अपनी पत्नी को जमीन में जिंदा दफना दिया था, लेकिन एप्पल वॉच के जरिए पत्नी बच गई है।

एक रिपोर्ट के अनुसार 42 साल की Young Sook An नामक महिला Seattle से 60 मील दूर एक शहर की रहने वाली है। गुस्से में इस महिला के पति ने उन्हें जिंदा जमीन में गाड़ दिया। मुंह पर टेप लगाकर और चाकू मारकर पति ने अपनी पत्नी को जमीन में दफन किया। ऐसे में एप्पल वॉच के जरिए महिला की जान बची।

---विज्ञापन---

कैसे बची Apple Watch से जान

जमीन में जिंदा दफन Young Sook An ने अपनी ऐप्पल वॉच (Apple Watch saves buried woman Life) का इस्तेमाल कर खुद की जान बचाई। पहले महिला ने किसी तरह खुद को जमीन से बाहर की तरफ निकाला और फिर एप्पल वॉच से 911 डायल कर पुलिस को कॉल की।इसके बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर रेस्क्यू किया।

अभी पढ़ें Samsung Galaxy A04e: आ गया सैमसंग का किफायती स्मार्टफोन, जानिए खासियत समेत अन्य जानकारी

पुलिस को बताया सारा किस्सा

रेस्क्यू करने पहुंची पुलिस को महिला ने बताया कि उनके पति उन्हें मारने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, पुलिस का कहना है कि महिला की हालत बहुत खराब थी। उनके चेहरे, गर्दन और पैरों पर डक्ट टेप, बालों में गंदगी और चोट के निशान थे।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब एप्पल वॉच ने किसी की जान बचाई हो। हाल ही में इस वॉच ने एक 12 साल की लड़की में कैंसर का पता लगाकर उसकी जान बचाई है।

अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Oct 25, 2022 02:55 PM
संबंधित खबरें