Apple Watch Passcode Reset: एप्पल अपने महंगे प्रोडक्ट्स और सेफ्टी के लिए अक्सर लोगों के बीच जाना जाता है। ये ही कारण है कि ज्यादातर लोग इसके प्रोडक्ट्स को अपनाना पसंद करते हैं। अगर आप एप्पल वॉच यूजर है और आप उसका पासकोड भूल गए हैं तो ऐसे में आपको ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं है।
आप आसानी से अपनी एप्पल वॉच का पोसकोड रीसेट कर सकते हैं। हालांकि, रीसेट के बाद आपके वॉच का डाटा भी डिलीट हो जाएगा। आइए वॉच के पासकोड को रीसेट करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस जानते हैं।
ये भी पढ़िए- खरीदना है नया Phone Charger? तो ऐसे करें असली और नकली की पहचान
कैसे रीसेट करें Apple Watch?
Apple वॉच को रीसेट करने के लिए पेयर्ड आईफोन की जरूरत होगी। साथ ही आईफोन में इंटरनेट का होना भी जरूरी है। इसके बाद आप एप्पल वॉच के पासवर्ड को रीसेट कर सकेंगे।
- सबसे पहले आईफोन में वॉच एप्लिकेशन को ओपन करें।
- इसके बाद यहां पर My Watch टैब पर क्लिक करें।
- यहां आपको General ऑप्शन मिलेगा, उस पर टैप करें।
- इसके बाद आपको रीसेट पर क्लिक करना होगा।
- रीसेट मेन्यू में जाने के बाद कई ऑप्शन्स मिलेंगे।
- इनमें से एक कंटेंट और सेटिंग्स ऑप्शन होगा, उस पर क्लिक करें।
- इस तरह से वॉच पूरी तरह से नई हो जाएगी और आपको फिर सेट करना होगा।
- डाटा इरेज के बाद एप्पल वॉच को फिर से सेट करें।
- यहां आपको वॉच का डाटा रीस्टोर करने का ऑप्शन भी मिल सकता है।
- इस पर क्लिक करके बैकअप हासिल कर सकेंगे।
- इन सभी स्टेप्स के साथ ही आप सेटिंग में जाकर नया पासकोड भी एंटर कर सकेंगे।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि Apple Watch को रीसेट करने के बाद आपको आईफोन में मौजूद वॉच ऐप से पेयरिंग करना होगा, जिसके बाद आप वॉच को आसानी से अपने फोन से कनेक्ट कर सकेंगे। साथ ही पहले जैसे फीचर्स का लाभ आसानी से आईफोन से जोड़कर उठा सकेंगे।
ये भी पढ़ेंः गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं