---विज्ञापन---

खरीदना है नया Phone Charger? तो ऐसे करें असली और नकली की पहचान

Phone Charger Buying Tips: स्मार्टफोन के साथ आने वाला चार्जर अगर खराब हो जाता है तो जाहिर सी बात है कि फिर हमें कोई दूसरा चार्जर खरीदना पड़ता है। ऐसे में जब फोन के साथ आए चार्जर के अलावा कोई दूसरा चार्जर लेना पड़ता है तो हमें कई बातों पर गौर करना चाहिए। वरना ऑर्जिनल […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Aug 4, 2023 12:53
Share :
Fake Vs Original Charger, how to check original charger, iphone charger serial number check, how to identify original iphone charger adapter, original vs fake samsung fast charger, how to check original iphone charger 20w, how to spot fake samsung 25w charger, original iphone charger vs fake type c, how to identify mi original charger, phone charger

Phone Charger Buying Tips: स्मार्टफोन के साथ आने वाला चार्जर अगर खराब हो जाता है तो जाहिर सी बात है कि फिर हमें कोई दूसरा चार्जर खरीदना पड़ता है। ऐसे में जब फोन के साथ आए चार्जर के अलावा कोई दूसरा चार्जर लेना पड़ता है तो हमें कई बातों पर गौर करना चाहिए। वरना ऑर्जिनल चार्जर के नाम से सिर्फ पैसे ज्यादा नहीं बल्कि फेक चार्जर को भी थमा दिया जा सकता है।

ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों बाजारों में चार्जर्स के ढ़ेरों ऑप्शन्स हैं। इनमें कई चार्जर ऐसे भी होते हैं जो देखने में आपके ऑर्जिनल चार्जर (Fake vs Original Charger) की तरह होते हैं लेकिन वो असली नहीं होते हैं। अब सवाल ये है कि ऐसे में कैसे असली और नकली चार्जर के बीच पहचान की जा सकती है? तो आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

---विज्ञापन---

चार्जर के डिजाइन पर करें गौर

डुप्लीकेट चार्जर में अक्सर ऑर्जिनल चार्जर से थोड़ा अलग डिजाइन मिल सकता है। इसलिए जब आप चार्जर लें तो आपको ये खास ध्यान देना है कि फोन का ऑर्जिनल चार्जर का डिजाइन खरीदे जा रहे है चार्जर के जैसा है या नहीं है। अगर आपको डिजाइन में कोई फर्क नजर आ रहा है तो ये फेक चार्जर हो सकता है।

ये भी पढ़िए- YouTube Shorts से अब होगी अंधाधुंध कमाई! इन टिप्स से तुरंत वायरल होगा शॉट्स

---विज्ञापन---

ब्रांड नेम पर दे ध्यान

कई बार डिजाइन और लुक के मामले में चार्जर बिल्कुल ऑर्जिनल लगता है, लेकिन जरूरी नहीं है कि ये असली ही हो। इसलिए आपको कंपनी के ब्रांड नेम पर भी खास ध्यान देना चाहिए। अगर आपका चार्जर ऑर्जिनल होगा तो उसमें आपको ब्रांड नेम जरूर मिलेगा। अगर इसके नाम में कोई गड़बड़ी दिखे या font-style थोड़ा अलग दिखे तो ये फेक चार्जर हो सकता है।

ऑन द स्पॉट करें टेस्टिंग

अगर आप मार्केट से जाकर चार्जर खरीद रहे हैं तो शॉप पर ही चार्जर को फोन में लगाकर चेक कर लें। वहीं पर फोन के चार्जर को टेस्ट करके आप चार्जिंग स्पीड का भी पता कर सकते हैं और आपके लिए ये तय करना आसान होगा कि ये असली है या नहीं।

ये भी पढ़ेंः गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: Aug 03, 2023 09:57 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें