---विज्ञापन---

iPhone यूजर की सॉल्व हुई ये बड़ी समस्या; इन यूजर्स के लिए भी पेश किया बग फिक्स

Apple ने अपने कुछ डिवाइस के लिए नया बग फिक्स अपडेट पेश किया है, जिसमें iPhone, iPad और MAC शामिल हैं। आइए इसके बारे में जानते हैं।

Edited By : Ankita Pandey | Updated: Nov 20, 2024 16:33
Share :
Apple
Apple

Apple Software update: जानी-मानी टेक कंपनी  Apple ने अपने कुछ डिवाइस के लिए नया सॉफ्टवेयर अपडेट पेश किया है। कंपनी ने ये कदम तब उठाया जब Intel-आधारित Mac सिस्टम पर साइबर क्रिमिनल ने बग का इस्तेमाल किया है। इस समस्या को दूर करने के लिए एपल ने बग फिक्स के साथ सॉफ्टवेयर अपडेट जारी किया है। समस्याओं को ठीक करने के लिए कंपनी ने macOS के लिए एक सॉफ्टवेयर अपडेट किया है, जिसे macOS Sequoia 15.1.1 कहा जाता है। इसके साथ ही iPhone और iPad के लिए अपडेट भी जारी किए गए हैं। खासकर वो यूजर जो पुराने iOS 17 सॉफ्टवेयर  पर काम करते हैं।

बग रिपोर्ट के बाद उठाया कदम

Google के थ्रेट एनालिसिस ग्रुप के सिक्योरिटी रिसर्चर्स  ने इस बग से जुड़ी समस्या को रिपोर्ट किया था। बता दें कि ये समस्या WebKit और JavaScriptCore से संबंधित हैं। यह कंपनी के वेब इंजन हैं, जो Safari ब्राउजर को पावर देते हैं और वेब कंटेंट चलाते हैं। इस समस्या को अब बेहतर जांच के साथ संबोधित किया गया है। हालांकि, अभी तक ये बात क्लीयर नहीं हो पाई है कि Mac यूजर्स को टारगेट करने के पीछे कौन है या कितने यूजर इससे प्रभावित हैं?

---विज्ञापन---

Apple ने बताया कि ऐसे में जो कंटेंट चलाया जाता है, उसमें मलिशियस वेब कंटेंट को प्रोसेस करने से मनमाना कोड एग्जीक्यूट किया जा सकता है। Apple को एक रिपोर्ट के बारे में पता है कि इस समस्या का इंटेल-आधारित मैक सिस्टम पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जा सकता है।

Apple

Apple

तुरंत अपडेट करें डिवाइस

Apple ने अपने यूजर्स को सलाह दी जाती है कि वे अपने iPhone, iPad और Mac को जल्द से जल्द अपडेट करें। जुलाई में टेक दिग्गज ने भारत सहित कम से कम 98 देशों में iPhone यूजर्स को ‘पेगासस’ जैसे स्पाइवेयर हमले के बारे में चेतावनी जारी की।

---विज्ञापन---

इसमें बताया गया था कि आप एक भाड़े के स्पाइवेयर हमले द्वारा लक्षित किए जा रहे हैं जो आपके Apple ID से जुड़े iPhone से दूर से मैनेज करने की कोशिश कर रहा है। बता दें कि इस साल अप्रैल में, Apple ने भारत सहित 92 देशों में चुनिंदा यूजर्स को धमकी की सूचनाएं भेजीं, जिन्हें NSO ग्रुप के पेगासस जैसे भाड़े के स्पाइवेयर का उपयोग करके टारगेट किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें – Oppo Find X8 के कल लॉन्च से पहले कीमत लीक, कैमरा iPhone को देगा टक्कर?

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Nov 20, 2024 04:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें