---विज्ञापन---

गैजेट्स

नए अपडेट से Apple iPadOS की ये गंभीर समस्या हुई दूर, आज ही करें इंस्टॉल

एपल ने iPadOS 17.7.8 अपडेट जारी किया है। इस अपडेट की मदद से उन सुरक्षा खामियों को ठीक करने में मदद मिलेगी जो पिछले वर्जन में पाई गई थीं और जिनसे यूजर्स के डिवाइस की सुरक्षा को गंभीर खतरा हो सकता था।

Author Edited By : Bani Kalra Updated: May 21, 2025 12:24
Apple 10th-gen iPad

अगर आप Apple iPad के यूजर्स हैं तो ये खबर आपके लिए है। एपल ने iPadOS 17.7.8 अपडेट जारी किया है। इस अपडेट की मदद से उन सुरक्षा खामियों को ठीक करने में मदद मिलेगी जो पिछले वर्जन में पाई गई थीं और जिनसे यूजर्स के डिवाइस की सुरक्षा को गंभीर खतरा हो सकता था। कुछ दिन पहले जारी किया गया iPadOS 17.7.7 वर्ज़न कई समस्याओं के कारण वापस ले लिया गया था, क्योंकि इनमें Touch ID से लॉगिन न कर पाना और कुछ एप्स का बार-बार रीसेट होना शामिल था। इसी बात को ध्यान में रखते हुए अब नया 17.7.8 अपडेट जारी किया है जो इन सभी समस्याओं को दूर करता है। अपडेट का बिल्ड नंबर 21H440 है।

नया अपडेट, iPad Pro 12.9-इंच (2017), iPad Pro 10.5-इंच और iPad (2018)में मिलेगा। अगर आपके पास भी इनमें से कोई डिवाइस है तो नया अपडेट आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

---विज्ञापन---

नया अपडेट इन समस्याओं को करेगा दूर

AirDrop में सेफ्टी इशू: एक समस्या के चलते कोई ऐप मनचाहे फ़ाइल मेटाडेटा को पढ़ सकती थी। इसे नए परमिशन कंट्रोल  के जरिये ठीक किया गया है।

---विज्ञापन---

Audio कंपोनेंट में “Double Free” बग

यह बग सिस्टम को एक दम से बंद कर सकता था। एपल ने बेहतर चेकिंग लागू कर इस समस्या को ठीक किया है।

iCloud Document Sharing में प्रॉब्लम

इसमें बिना अनुमति के iCloud फ़ोल्डर शेयरिंग ऑन की जा सकती थी। लेकिन अब एक्स्ट्रा एन्फ़ोर्समेंट से इस परेशानी को ठीक कर दिया गया है।

Notes का एक्सेस हुआ ठीक

इस और बड़ी समस्या ये भी थी कि कोई भी व्यक्ति, डिवाइस को छूकर ही Notes को एक्सेस कर सकता था। अब बेहतर ऑथेंटिकेशन के ज़रिए इसे बंद किया गया है।

Kernel से जुड़ी समस्याएं का मिला समाधान

इसके अलावा Kernel मेमोरी का करप्ट होना, संवेदनशील सिस्टम डेटा का लीक होना, अचानक से एप्स का बंद हो जाने से यूजर्स को हुई दिक्कत को अब ठीक कर दिया है और इन सब को सुधार कर मेमोरी हैंडलिंग को मजबूत किया गया है। इसके साथ ही इस नए अपडेट के साथ Parental Controls, Mail Addressing, StoreKit, Weather और WebKit जैसे फीचर्स में भी सेफ्टी से जुड़ी कई समस्याएं को ठीक कर दिया है। अगर आपके पास भी iPad डिवाइस तो आज ही अपडेट करें और बेहतर अनुभव प्राप्त करें।

First published on: May 21, 2025 09:56 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें