---विज्ञापन---

गैजेट्स

Apple ने App Store से हटाए 1.35 लाख ऐप्स; आखिर क्यों उठाया ये बड़ा कदम

Apple Removes 1.35 Lakh Apps: अगर आप iPhone यूजर हैं और App Store से ऐप्स डाउनलोड करते हैं, तो आपके लिए एक जरूरी अपडेट है। टेक दिग्गज Apple ने हाल ही में 1.35 लाख ऐप्स को अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है। ये कदम डिजिटल ट्रांसपेरेंसी की दिशा में एक जरूरी कदम है।

Author Edited By : Ankita Pandey Updated: Feb 24, 2025 14:13

Apple Removes 1.35 Lakh Apps: Apple अपने कस्टमर्स के लिए नए अपडेट्स लाता रहता है, ये बदलाव यूजर की सिक्योरिटी को ध्यान में रखकर किए जाते हैं। इसी सिलसिले में कंपनी ने अपने ऐप स्टोर से 1 लाख से ज्यादा ऐप्स को हटा दिया है। यह कदम ऐप स्टोर में ट्रांसपेरेंसी बढ़ाने के उद्देश्य से लिया गया है। आइए जानते हैं कि कंपनी ने ये कदम क्यों उठाया है।

EU नियमों का पालन न करने पर कार्रवाई

Apple ने ऐप डेवलपर्स को 17 फरवरी 2025 तक का समय दिया था, ताकि वे अपने ट्रेडर इंफॉर्मेशन जमा कर सकें। हालांकि, लाखों ऐप्स द्वारा इस नियम का पालन नहीं किया गया। इसके कारण, कंपनी ने EU रेगुलेशन्स के तहत लगभग 1.35 लाख ऐप्स को हटाने का फैसला लिया है।

---विज्ञापन---
apple

apple

क्या है नया नियम?

हालांकि नियम काफी समय से लागू हो चुका था, लेकिन ऐप्स को 17 फरवरी तक का टाइम दिया गया था। यूरोपीय संघ (EU) के नियमों के हिसाब से हर ऐप डेवलपर को अपने ट्रेडर स्टेटस को साफ करना था।

इसका मतलब है कि अगर कोई डेवलपर App Store पर अपना ऐप लिस्ट करना चाहता है, तो उसे अपनी पर्सनल जानकारी देनी होगी। इसमें पता (Address), ईमेल आईडी (Email ID) और फोन नंबर (Phone Number) शामिल हैं। ऐसे में जो डेवलपर्स इस जानकारी को जमा नहीं कर रहे, उनके ऐप्स को App Store से प्रतिबंधित कर दिया गया।

---विज्ञापन---

 

डिजिटल सर्विसेज एक्ट (DSA) का प्रभाव

यूरोपीय संघ ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के लिए Digital Services Act (DSA) लागू किया है। यह एक्ट 2023 में ही लागू किया गया था, लेकिन 17 फरवरी 2025 से ये पूरी तरह प्रभावी हो गया। इसी वजह से Apple ने डेवलपर्स को 17 फरवरी की समय सीमा दी थी। इस सीमा के पूरे होने के बाद Apple ने सख्त कदम उठाते हुए हजारों ऐप्स को हटा दिया है।

कंपनी ने साफ किया है कि ये ऐप्स तब तक बहाल नहीं किए जाएंगे, जब तक कि डेवलपर्स जरूरी जानकारी नहीं देते। Apple ने कहा है कि यह App Store के इतिहास की सबसे बड़ी कार्रवाई में से एक है। इससे पहले, कंपनी ने कई बार नियमों को लागू किया था, लेकिन इतने बड़े पैमाने पर ऐप हटाने का निर्णय पहली बार लिया गया है।

यह भी पढ़ें – Google जेमिनी के फ्री यूजर्स को मिला प्रीमियम अपडेट; अब बिना पैसे दिए Gemini Advanced का ये फीचर

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Feb 24, 2025 02:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें