---विज्ञापन---

गैजेट्स

अंडे उबालने से लेकर घर का काम करेंगे Apple और Meta के ‘रोबोट’

Apple-Meta AI Humanoid Robot: जल्द ही एप्पल और मेटा आपके लिए ऐसे रोबोट लेकर आ रहे हैं जो आपके घर के कई काम आसान कर देंगे। चलिए इनके बारे में विस्तार से जानें...

Author Edited By : Sameer Saini Updated: Feb 17, 2025 21:20
Apple-Meta AI Humanoid Robot
Photo Credit: Meta AI

Apple-Meta AI Humanoid Robot: एक तरफ Apple और Meta के बीच मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट मार्केट में कम्पटीशन चल रहा है, तो दूसरी तरफ अब दोनों कंपनियां एक और सेगमेंट में भिड़ने जा रहे हैं। जी हां, हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि दोनों कंपनियां अब AI ह्यूमनॉइड बना रही हैं। ब्लूमबर्ग की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, दोनों कंपनियां अपने खुद के AI-Powered ह्यूमनॉइड रोबोट पर काम कर रही हैं।

मेटा ने अपने AI ह्यूमनॉइड रोबोट को तैयार करने के लिए अपने रियलिटी लैब्स हार्डवेयर डिवीजन में एक नया डिपार्टमेंट बनाया है। दूसरी ओर Apple ने इसके लिए थोड़ी अलग एप्रोच अपनाई है और इसके ह्यूमनॉइड रोबोट को इसके मशीन लर्निंग ग्रुप द्वारा तैयार किया जा रहा है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि ये AI ह्यूमनॉइड रोबोट टी-शर्ट मोड़ने, डांस करने से लेकर अंडे उबालने जैसे घर के कई काम करेंगे। ये रोबोट आपको टेस्ला ऑप्टिमस ह्यूमनॉइड रोबोट की याद दिला सकता है।

---विज्ञापन---

मेटा बना रहा खास सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म

रिपोर्ट के अनुसार मेटा एक ऐसा सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म भी तैयार करना चाहता है जिसका इस्तेमाल हार्डवेयर डेवलपर्स AI ह्यूमनॉइड सेगमेंट में एंट्री करने के लिए कर सकें। मार्क जुकरबर्ग की कंपनी का मानना ​​है कि मिक्स्ड रियलिटी सेंसर, कंप्यूटिंग और इसके लामा AI मॉडल में इसकी Expertise इसे कॉम्पिटिटिव बढ़त दिलाएगी।

Apple-Meta AI Humanoid Robot

Photo Credit: Meta AI

रिपोर्ट्स यह भी बताती हैं कि मेटा ने पहले ही इन ह्यूमनॉइड रोबोट पर चर्चा शुरू कर दी है और इसके लिए वह चीन के यूनिटरी रोबोटिक्स और फिगर एआई के साथ काम कर रहा है। फिगर एआई को टेस्ला का सीधा कॉम्पिटिटर माना जाता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें : JioHotstar सब्सक्रिप्शन इन तीन तरह से मिल सकता है फ्री, फटाफट करें चेक

Google भी कर रहा तैयारी

मेटा और एप्पल AI ह्यूमनॉइड रोबोट पर बड़ा दांव लगाने वाले अकेले नहीं हैं। Google का DeepMind जाहिर तौर पर रोबोटिक्स की भी खोज कर रहा है। पिछले हफ्ते Apptronik ने घोषणा की थी कि उसे $350 मिलियन का इन्वेस्टमेंट मिला है, जिसमें Google ने भी भाग लिया है।

Apptronik को टेस्ला के कॉम्पिटिटर के तौर पर देखा जाता है और कंपनी अलग-अलग कामों के लिए ह्यूमनॉइड रोबोट तैयार करने पर काम कर रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि ये AI ह्यूमनॉइड रोबोट हेल्थ केयर, एजुकेशन जैसे सेक्टर में क्रांति ला सकते हैं।

First published on: Feb 17, 2025 09:20 PM

संबंधित खबरें