New Satellite Feature For iPhones: Apple कई सालों से अपने iPhone में सैटेलाइट फीचर का इस्तेमाल सिर्फ इमरजेंसी कॉल और मैसेज तक सीमित रख रहा था. लेकिन अब कंपनी इस तकनीक को अगले स्तर पर ले जाने की तैयारी में है. Bloomberg की एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, Apple पांच नए Satellite फीचर्स पर काम कर रहा है, जिससे यह सुविधा केवल SOS तक सीमित नहीं रहेगी. कंपनी का यह कदम ऐसे समय में आ रहा है जब डिवाइस सेल्स की रफ्तार कुछ धीमी पड़ी है, और अब Apple अपनी सर्विसेस को मजबूत बनाने पर ध्यान दे रहा है.
नेटवर्क न हो तो भी चलेगा Maps
Apple का प्लान है कि वह अपने सैटेलाइट नेटवर्क को Apple Maps से जोड़े ताकि यूजर्स बिना इंटरनेट या मोबाइल नेटवर्क के भी नेविगेशन कर सकें. इसका मतलब यह है कि अगर आप किसी दूर-दराज़ इलाके में हैं जहां मोबाइल सिग्नल नहीं मिलते, तो भी आप रास्ता ढूंढ पाएंगे. यह फीचर खास तौर पर उन लोगों के लिए बहुत काम का साबित होगा जो ट्रेकिंग, रोड ट्रिप या ऑफ-रोड ट्रैवल करते हैं.
बिना नेटवर्क भी भेज पाएंगे Photos
Apple iMessage को भी सैटेलाइट सर्विस से जोड़ने की योजना बना रहा है. इससे यूजर्स नेटवर्क न होने की स्थिति में भी फोटो शेयर कर सकेंगे. यानी अगर आप किसी ऐसी जगह पर हैं जहां सिग्नल नहीं मिलते, तब भी आप अपने दोस्तों या परिवार को फोटो भेज सकेंगे. यह फीचर iPhone यूजर्स के लिए बड़ा आकर्षण बन सकता है.
5G नेटवर्क को और बेहतर बनाएगा Satellite टेक्नोलॉजी
Apple अपने सैटेलाइट नेटवर्क का इस्तेमाल 5G कवरेज को और मजबूत करने के लिए भी करना चाहता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी 5G NTN (Non-Terrestrial Network) तकनीक पर काम कर रही है, जिससे सैटेलाइट से सीधा मोबाइल नेटवर्क को सपोर्ट मिल सकेगा. इससे कॉल क्वालिटी और नेटवर्क स्थिरता दोनों में सुधार आएगा, खासकर उन इलाकों में जहां टॉवर कनेक्टिविटी कमजोर रहती है.
थर्ड पार्टी ऐप्स को भी मिलेगा Satellite एक्सेस
Apple इस तकनीक को सिर्फ अपने ऐप्स तक सीमित नहीं रखना चाहता. कंपनी डेवलपर्स के लिए API एक्सेस खोल सकती है, ताकि थर्ड पार्टी ऐप्स भी सैटेलाइट फीचर का इस्तेमाल कर सकें. अगर ऐसा होता है, तो यह पूरे इंडस्ट्री के लिए बड़ा बदलाव होगा क्योंकि इससे कई अन्य ऐप्स को भी ऑफलाइन सैटेलाइट सपोर्ट मिलने का रास्ता खुलेगा.
कार में भी काम करेगा Satellite Connect
अभी तक iPhone यूजर्स को सैटेलाइट फीचर इस्तेमाल करने के लिए फोन को आसमान की ओर उठाना पड़ता था. लेकिन आने वाले अपडेट में यह सिस्टम इतना एडवांस हो जाएगा कि यह आपकी कार में बैठे-बैठे या यहां तक कि फोन आपकी जेब में होने पर भी काम करेगा. इसका मतलब है कि सैटेलाइट कनेक्शन अब और आसान और ऑटोमैटिक तरीके से उपलब्ध रहेगा.
Globalstar के साथ मिलकर आगे बढ़ रहा है Apple
Apple इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने के लिए अपने पार्टनर Globalstar के साथ मिलकर काम कर रहा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी इन सैटेलाइट अपग्रेड्स के लिए फाइनेंस में भी मदद कर रही है. अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या Apple इन नई सुविधाओं को सभी यूजर्स के लिए मुफ्त रखेगा? माना जा रहा है कि कंपनी शुरुआत में इसे एक साल तक फ्री दे सकती है, लेकिन बाद में इसके लिए सब्सक्रिप्शन मॉडल शुरू होने की संभावना है.
Apple का यह कदम दिखाता है कि वह सिर्फ स्मार्टफोन कंपनी नहीं रहना चाहता, बल्कि एक पूरी कनेक्टेड सर्विस प्लेटफॉर्म बनना चाहता है. सैटेलाइट फीचर्स का विस्तार न सिर्फ iPhone यूजर्स के लिए नई संभावनाएं खोलता है, बल्कि मोबाइल कम्युनिकेशन के भविष्य को भी एक नए स्तर पर ले जाता है.
ये भी पढ़ें- हर महीने की बचत अब होगी आसान! ये 5 फ्री Apps रोज का खर्च घटाने में करेंगे मदद










