Apple M3 Series: Apple ने 30 अक्टूबर को नए M3 चिप के साथ अपने लेटेस्ट 2023 MacBook Pro और 24-इंच iMac कंप्यूटर लॉन्च किए थे। MacBook Pro मॉडल 14-इंच और 16-इंच डिस्प्ले साइज ऑप्शन में उपलब्ध हैं, जबकि इन्हें एम3, एम3 प्रो, और एम3 मैक्स प्रोसेसर वेरिएंट में भी पेश किया गया है। ये कंप्यूटर और लैपटॉप आज, 7 नवंबर से भारत में खरीद के लिए उपलब्ध हैं। आइये सभी की कीमत और फीचर्स जानते हैं।
M3, MacBook Pro (2023) M3 के साथ 24-इंच iMac की भारत में कीमत
M3 के साथ 24-इंच iMac का 8-कोर GPU वैरिएंट भारत में 1,34,900 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। जबकि 256GB स्टोरेज ऑप्शन जिसमे आपको 10-कोर GPU मिलता है 1,54,900 रुपये में लिस्टेड है। वहीं 10-कोर GPU ऑप्शन जिसमें 512GB स्टोरेज मिलती है 1,74,900 रुपये में खरीद सकते हैं। कंपनी ने इसे ब्लू, ग्रीन, ऑरेंज, पिंक, पर्पल, सिल्वर और येलो कलर में पेश किया है।
Apple का 14-इंच मैकबुक प्रो M3 मॉडल 10-कोर GPU और 512GB स्टोरेज के साथ 1,69,900 रुपये में लिस्टेड है। जबकि इसके 1TB वैरिएंट की कीमत 1,89,900 रुपये है। खास बात यह है कि कंपनी सभी पर बैंक ऑफर्स और EMI ऑप्शन भी दे रही है। इसे आप 26650 रुपये की EMI पर भी अपना बना सकते हैं। इसके अलावा एप्पल स्टूडेंट्स को भी शानदार डिस्काउंट ऑफर करता है। जिससे आप इसे और भी कम कीमत में खरीद सकते हैं।
ये भी पढ़ें : भारत के बाद Apple ने आर्मेनिया में IPhone यूजर्स को भेजी चेतावनी, क्या सच में हैक हो रहे हैं Phone?
कितनी है टॉप-ऑफ-द-लाइन मॉडल की कीमत?
एम3 प्रो चिप और 14-कोर जीपीयू के साथ मैकबुक प्रो 14-इंच की कीमत देश में 1,99,900 रुपये है, जबकि 18-कोर जीपीयू वाला वेरिएंट 2,39,900 रुपये में उपलब्ध है। एम3 मैक्स प्रोसेसर और 30-कोर जीपीयू के साथ टॉप-ऑफ-द-लाइन 14-इंच मैकबुक प्रो की कीमत 3,19,900 रुपये है। ये मॉडल सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर में उपलब्ध हैं।
16-इंच MacBook प्रो की कीमत
इस बीच, M3 Pro चिप के साथ 16-इंच MacBook Pro M3 का 18GB + 512GB वेरिएंट भारत में 2,49,900 रुपये में लिस्टेड है। जबकि 36GB + 512GB वैरिएंट 2,89,900 रुपये में मिल रहा है। M3 मैक्स चिप्स के साथ मैकबुक प्रो मॉडल भी दो विकल्पों में उपलब्ध हैं 36GB + 1TB और 48GB + 1TB, जिनकी कीमत क्रमशः 3,49,900 और 3,99,900 रुपये है। ये मॉडल स्पेस ब्लैक और सिल्वर कलर ऑप्शन में पेश किए गए हैं।
ये सभी लैपटॉप और कंप्यूटर भारत में आज, 7 नवंबर से ऑफिशियल Apple वेबसाइट, Apple स्टोर्स और Apple-रीसेलर के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध हो गए हैं। कंपनी 3 और 6 महीने की No Cost EMI भी दे रही है। इसके अलावा आप Apple के Trade In प्रोग्राम का भी यूज कर सकते हैं। साथ ही कंपनी इन सभी प्रोडक्ट्स पर 3 महीने फ्री Apple TV+ का सब्सक्रिप्शन दे रही है।