---विज्ञापन---

गैजेट्स

iPhone SE 4 Launch: Apple का सस्ता फोन आज ले सकता है मार्केट में एंट्री; मिलेंगे नए फीचर्स और अपग्रेड

Apple iPhone SE 4 launch Today: iPhone SE 4 को आज लॉन्च किया जा सकता है। ये Apple का एक किफायती लेकिन दमदार स्मार्टफोन हो सकता है, क्योंकि इसमें बेहतर कैमरा, दमदार A18 चिप, OLED डिस्प्ले और इन-हाउस 5G मोडेम जैसे अपग्रेड दिए जा रहे हैं।

Author Edited By : Ankita Pandey Updated: Feb 19, 2025 07:29

Apple iPhone SE 4 launch Today: Apple 2025 में अपने पहले प्रोडक्ट को मार्केट में लाने की तैयारी में है। ये प्रोडक्ट आज यानी 19 फरवरी को ग्लोबल लेवल पर लॉन्च किया जाएगा। हम कंपनी के किफायती मॉडल iPhone SE 4 की बात कर रहे हैं । हालांकि Apple ने अभी तक ऑफिशियली इसके आने की बात नहीं की है, लेकिन इंडस्ट्री रिपोर्ट्स और लीक से ये जानकारी सामने आई है कि ये बजट iPhone इस इवेंट में पेश किया जाएगा। आइए इस डिवाइस के बारे में जानते हैं।

iPhone SE 4 लॉन्च डेट और लाइव स्ट्रीमिंग

कुछ दिन पहले Apple के CEO टिम कुक ने 19 फरवरी 2025 को एक खास Apple इवेंट की घोषणा की है। यह इवेंट सुबह 10 बजे PT (भारतीय समय 11:30 बजे) से शुरू होगा और इसे Apple Park, क्यूपर्टिनो, कैलिफोर्निया से लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। इसके अलावा यूजर्स iPhone SE 4 लॉन्च को apple.com, YouTube चैनल और Apple TV पर लाइव देख सकते हैं। जानकारी मिली है कि इस इवेंट में MacBook Air M4 को भी लॉन्च किया जा सकता है।

---विज्ञापन---

iPhone SE 4 में क्या खास?

Apple iPhone SE 4 में डिजाइन से लेकर कैमरा तक कई मामलों में पिछले डिवाइस से बेहतर साबित होगा। इसमें बड़ा डिजाइन अपग्रेड देखने को मिलेगा। इसके साथ कंपनी Face ID को शामिल करेगा और इसमें iPhone 14 की तरह नॉच डिजाइन में आएगा। इसके साथ ही SE 4 AI-पावर्ड iPhone डिवाइस हो सकता है, जिसमें यूजर्स को Apple के एडवांस AI फीचर्स का एक्सपीरियंस मिलेगा।

फीचर्स iPhone SE 4
डिस्प्ले 6.1-इंच OLED, 60Hz रिफ्रेश रेट
प्रोसेसर Apple A18 चिप (iPhone 16 सीरीज के समान)
रैम और स्टोरेज 8GB RAM, 128GB (बेस वेरिएंट)
रियर कैमरा 48MP सिंगल-लेंस कैमरा (12MP से अपग्रेड)
फ्रंट कैमरा 12MP कैमरा + Face ID सपोर्ट
5G कनेक्टिविटी Apple का पहला इन-हाउस 5G मोडेम
AI सपोर्ट Apple Intelligence फीचर्स

कितनी हो सकती है कीमत?

हालांकि कंपनी ने इस डिवाइस की कीमत को लेकर भी अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन ऑनलाइन सामने आई लीक में बताया जा रहा है कि भारत में इसकी कीमत 50,000 रुपये तक हो सकती है। वहीं दुबई में AED 2,000 और अमेरिका में 499 डॉलर की कीमत के साथ इसे लॉन्च किया जा सकता है। संभावना जताई जा रही है कि iPhone SE 4 के लिए प्री-ऑर्डर 21 फरवरी से शुरू हो जाएंगे और 28 फरवरी से इसकी सेल शुरू हो जाएगी।

---विज्ञापन---

इन कंपनियों के लिए बढ़ेगी मुश्किल?

आईफोन अपने महंगी कीमतों के बाद भी लोगों के बीच बहुत पसंद किया जाता है। ऐसे में किफायती फोन लाने के बाद लोगों में इसका क्रेज और बढ़ सकता है। इसलिए Google Pixel 9a, Nothing Phone 3a और Samsung Galaxy S23 FE जैसे किफायती मॉडल के लिए कॉम्पिटिशन भी बढ़ जाएगा। जैसा कि हम जानते हैं कि Apple में मजबूत सिक्योरिटी सिस्टम और लॉन्ग-टर्म सॉफ्टवेयर सपोर्ट मिलता है, जो इसे एक बेहतर एंट्री-लेवल iPhone बनाता है।

यह भी पढ़ें – Apple के सबसे सस्ते iPhone SE 4 के कल लॉन्च से पहले फीचर्स लीक! जानें कितनी हो सकती है कीमत

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Feb 19, 2025 07:29 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें