---विज्ञापन---

Google Pixel जैसे दिखने वाले iPhone का डिजाइन लीक, देखें क्या कुछ मिलेगा खास

Apple iPhone 17 Series Design: एप्पल अगले साल iPhone 17 सीरीज को पेश करने वाला है जिसका डिजाइन लीक्स में सामने आ गया है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Nov 27, 2024 12:31
Share :
Apple iPhone 17 Series Design

Apple iPhone 17 Series Design: अभी से आगामी iPhone 17 सीरीज को लेकर काफी ज्यादा चर्चा हो रही है। पिछले लीक से संकेत मिला है कि नई सीरीज में कई सॉफ़्टवेयर और हार्डवेयर अपग्रेड होंगे, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, A19 चिपसेट और कैमरा अपग्रेड शामिल हैं। इसके अलावा, iPhone 17 Air वेरिएंट लेटेस्ट iPhone 16 सीरीज के लॉन्च होने से पहले ही चर्चा में रहा है। Air मॉडल को iPad Air और Mac Air के नक्शेकदम पर चलने का अनुमान है और यह अब तक का सबसे पतला iPhone होने की उम्मीद है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 17 Air की मोटाई 6mm होगी, जो iPhone 6 की 6.9mm मोटाई से भी पतला होगा। यही नहीं ताजा लीक्स में यह भी कहा गया है कि केवल iPhone 17 Air ही नहीं है जिसे नया लुक मिल रहा है, बल्कि पूरी सीरीज एक नए अवतार में आ रही है। एक नए लीक से पता चलता है कि Apple पिछले साल के एल्यूमीनियम डिजाइन पर लौटने की योजना बना रहा है, जो iPhone 15 Pro मॉडल के साथ पेश किए गए टाइटेनियम मटेरियल से अलग है।

---विज्ञापन---

Image

iPhone 17 Series: डिजाइन

द इन्फॉर्मेशन की रिपोर्ट के अनुसार, Apple के iPhone 17 Pro और Pro Max मॉडल में आने वाले iPhone 17 Air के जैसा डिजाइन देखने को मिल सकता है। जबकि एल्यूमीनियम रेगुलर iPhone मॉडल के लिए है, प्रो वैरिएंट में स्टेनलेस स्टील और टाइटेनियम का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन iPhone 17 Pro लाइनअप में एल्यूमीनियम फ्रेम वापस लाने की बातें चल रही हैं। इस बार प्रो मॉडल में ड्यूल मटेरियल वाला बैक होगा। ऊपरी हिस्से पर एल्यूमीनियम और निचले हिस्से पर एक ग्लास पैनल मिलेगा।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें : भारत में कब लॉन्च होगा 6G? सामने आया बड़ा अपडेट, 5G में भी होगा ये बदलाव

Google Pixel जैसा डिजाइन?

रिपोर्ट बताती हैं कि न केवल बॉडी मटेरियल, बल्कि पूरी सीरीज के लिए कैमरा भी बदल सकता है। दिलचस्प बात यह है कि कैमरा बम्प बड़ा होगा और एल्यूमीनियम से तैयार किया जाएगा, जो मौजूदा प्रो मॉडल पर देखे गए ग्लास डिजाइन से अलग है। Apple ने iPhone X से पहले अपने प्रीमियम डिवाइस के लिए आखिरी बार एल्युमीनियम का इस्तेमाल किया था। इस रीडिजाइन को Google Pixel 9 सीरीज के कैमरा बम्प के जैसा देखा जा रहा है। लीक के सामने आने के बाद से कुछ X यूजर्स दोनों की तुलना कर रहे हैं।

Image

प्रो मॉडल भी होंगे स्लिम

लीक्स में कहा जा रहा है कि प्रो मॉडल iPhone 17 Air के स्लिम प्रोफाइल को अपना सकता है, हालांकि मोटाई के बारे में और जानकारी अभी सामने आनी बाकी है। जहां तक डिजाइन की बात है, iPhone 17 Pro में एक्शन बटन और वॉल्यूम बटन के फ़ंक्शन को भी शामिल किए जाने की उम्मीद है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Nov 27, 2024 12:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें