---विज्ञापन---

गैजेट्स

iPhone 17 सीरीज लॉन्च के साथ Apple ने हटाए पुराने मॉडल, अब नहीं खरीद पाएंगे

Apple ने iPhone 17 सीरीज और सबसे स्लिम iPhone Air लॉन्च किया है। इसके साथ ही कंपनी ने अपनी वेबसाइट से कुछ पुराने मॉडल्स को हटा दिया है। आइए जानते हैं कि कौन से हैं ये फोन।

Author Written By: Mikita Acharya Author Edited By : Mikita Acharya Updated: Sep 10, 2025 12:32
iPhone 17
Photo Credit: Apple

Apple Discontinued some models after iPhone 17 Launch: Apple ने अपने 2025 इवेंट में iPhone 17 सीरीज और अब तक का सबसे पतला iPhone Air पेश किया। इस बार कंपनी ने नए डिजाइन, ताजा कलर विकल्प और नेक्स्ट-जेन प्रोसेसर के साथ बड़ा अपग्रेड दिया है।

पुराने मॉडल्स को चुपचाप हटाया

लॉन्च के तुरंत बाद Apple ने अपने ऑनलाइन स्टोर से कुछ पुराने iPhone मॉडल हटा दिए हैं। हालांकि इसका मतलब यह नहीं है कि वे फोन पूरी तरह बंद हो गए हैं। ग्राहक इन्हें अभी भी ऑथराइज्ड रिटेलर्स, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स और रिटेल स्टोर्स से तब तक खरीद सकते हैं, जब तक स्टॉक उपलब्ध है।

---विज्ञापन---

ये iPhone हटाए गए

Apple ने अपनी वेबसाइट से तीन मॉडल्स को डिलिस्ट किया हैं

  • iPhone 16 Pro
  • iPhone 16 Pro Max
  • iPhone 16 (बेस मॉडल)

ध्यान देने वाली बात यह है कि इनमें से iPhone 16 Pro और 16 Pro Max ऐसे मॉडल थे जो Apple के नए Apple Intelligence फीचर को सपोर्ट करते थे।

---विज्ञापन---

अब इन iPhones में Apple Intelligence

इन तीन मॉडलों को हटाने के बाद अब Apple Intelligence का अनुभव लेने के लिए ग्राहकों को या तो iPhone 16 और iPhone 16e खरीदना होगा या फिर नया iPhone 17 सीरीज और iPhone Air चुनना होगा।

नए चिपसेट और परफॉर्मेंस

नए iPhones में प्रोसेसर भी अपग्रेड किया गया है।

  • iPhone 17 (बेस मॉडल): इसमें A19 चिपसेट है, जो पिछले A18 से लगभग 20% तेज है।
  • iPhone 17 Pro, Pro Max और iPhone Air: इनमें A19 Pro प्रोसेसर दिया गया है, जो परफॉर्मेंस में पिछले मॉडल्स से करीब 40% बेहतर है।

ये भी पढ़ें- लाइव Translation के साथ AirPods Pro 3 लॉन्च, Chinese Earbuds पहले से कर रहे हैं ये काम

First published on: Sep 10, 2025 12:32 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.