---विज्ञापन---

गैजेट्स

Apple के सबसे पतले फोन का डिजाइन Leak! कैमरा से लेकर देखें कैसा हो सकता है लुक

Apple iPhone 17 Air Design Leak: एप्पल इस साल अपनी नई iPhone 17 सीरीज पेश करने वाला है जिसके Air मॉडल का डिजाइन लीक हो गया है। चलिए जानें डिवाइस में क्या-क्या होगा खास...

Author Edited By : Sameer Saini Updated: Feb 18, 2025 18:16
Apple iPhone 17 Air Design Leak

Apple iPhone 17 Air Design Leak: एप्पल इस साल अपनी नई iPhone 17 सीरीज पेश करने जा रहा है। इस सीरीज के तहत कंपनी इस बार भी चार नए फोन पेश कर सकती है। हालांकि इस बार इस सीरीज में एक बदलाव हो सकता है जिसके तहत प्लस मॉडल की जगह इस बार Air मॉडल लॉन्च हो सकता है जो एप्पल के सबसे पतला आईफोन होने की बात कही जा रही है। हाल ही में एप्पल के इस नए iPhone 17 Air मॉडल के रेंडर लीक हुए हैं, जो स्मार्टफोन की पहली झलक दिखाते हैं। कंपनी इस फोन को इस साल के अंत तक पेश कर सकती है।

हालांकि Apple ने अभी तक एक नया iPhone ‘Air’ मॉडल लॉन्च करने की कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन पिछली रिपोर्ट्स से संकेत मिलता है कि यह iPhone 17 सीरीज के स्मार्टफोन में सबसे पतला हैंडसेट होगा और ‘Plus’ मॉडल की जगह पेश किया जाएगा। iPhone 17 Air के एक रियर कैमरे के साथ आने की उम्मीद है और लेटेस्ट डिजाइन रेंडर में भी एक हॉरिजॉन्टल कैमरा मॉड्यूल देखने को मिल रहा है।

---विज्ञापन---

Apple iPhone 17 Air Design Leak

iPhone 17 Air डिजाइन

FrontPageTech द्वारा अपलोड किए गए एक नए वीडियो में iPhone 17 Air का डिजाइन दिखाया गया है, जिसके एप्पल के अब तक के सबसे पतले iPhone के रूप में आने की उम्मीद है। वीडियो में हैंडसेट को 5.5 मिमी पतला बताया गया है और रेंडर हमें इस बात का अंदाजा देते हैं कि अगर Apple इस साल के अंत में iPhone 17 सीरीज के स्मार्टफोन के हिस्से के रूप में हैंडसेट लॉन्च करने का फैसला करता है, तो यह कैसा दिख सकता है।

---विज्ञापन---

वीडियो में आप रियर पैनल के टॉप पर एक लम्बा कैमरा मॉड्यूल देख सकते हैं जो बाएं कोने से दाएं कोने तक फैला हुआ है। कैमरा मॉड्यूल के बाएं छोर पर एक सिंगल रियर कैमरा देखा गया है और दाईं ओर एक एलईडी फ्लैश देखने को मिल रही है।

Apple iPhone 17 Air Design Leak

ये भी पढ़ें : गर्मियों से पहले सिर्फ 23990 में यहां मिल रहा है दमदार AC, देखें तीन बेस्ट Deals!

iPhone 17 Pro में भी नया डिजाइन

iPhone 17 Air इस सीरीज में इस लम्बी कैमरा बार को पेश करने वाला एकमात्र स्मार्टफोन होने की उम्मीद नहीं है। लीक्स के अनुसार iPhone 17 Pro को भी हाल ही में इसी तरह के रेंडर में देखा गया था। प्रो मॉडल में भी काफी ‘चौड़ा’ कैमरा मॉड्यूल था जिसमें इसके पिछले iPhone 16 Pro के समान कैमरा लेआउट शामिल था। उम्मीद है कि एप्पल इस साल के एंड में iPhone 17 Air पेश करेगा, जो अब तक का उसका सबसे पतला फोन होगा। ये भी कहा जा रहा है कि कंपनी फोन के डिजाइन में कुछ हार्डवेयर बदलाव कर सकती है, ताकि एक पतला मॉडल पेश किया जा सके।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Feb 18, 2025 06:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें