---विज्ञापन---

iPhone 16 vs iPhone 15: 3D रिकॉर्डिंग, DSLR वाला फीचर, एप्पल का AI या डिजाइन पर कंपनी करेगी कमाई?

Apple iPhone 16 vs iPhone 15 full Comparison : क्या आप भी नई iPhone 16 सीरीज का इंतजार कर रहे हैं तो पहले इस कंपैरिजन को जरूर जान लें। फोन में इस बार क्या कुछ नया मिलेगा आज हम आपको इसी के बारे में बताएंगे...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Aug 29, 2024 08:53
Share :
Apple iPhone 16 vs iPhone 15 full Comparison

Apple iPhone 16 vs iPhone 15 full Comparison: एप्पल 9 सितंबर को अपनी नई आईफोन 16 सीरीज लॉन्च करने जा रहा है। काफी वक्त से नई सीरीज से जुड़े कई लीक्स सामने आ रहे हैं।  हमें पहले से ही इस बात का अंदाजा है कि आने वाले iPhones में क्या कुछ नया मिल सकता है और वे मौजूदा iPhone 15 सीरीज से कैसे अलग होंगे। चलिए आज इसी के बारे में जानते हैं…

अगर आप iPhone 15 यूजर हैं, तो क्या आपको iPhone 16 में अपग्रेड करना चाहिए? अगर आप अभी iPhone 15 खरीदने की सोच रहे हैं, तो क्या iPhone 16 का इंतजार करना बेहतर होगा? तो आज हम आपको इन्हीं सब सवालों का जवाब भी देंगे। हमने iPhone 15 और आने वाले iPhone 16 के बीच होने वाले अपग्रेड की तुलना की है जिससे आपको डिसीजन लेने में मदद मिल सकती है।

iPhone 16 दिखने में iPhone 15 से होगा अलग?

लीक्स के अनुसार, iPhone 16 में एक नया डिजाइन होगा जिसमें एक वर्टिकल कैमरा सेटअप, एक एक्शन बटन और एक कैप्चर बटन होगा, जो इसे iPhone 15 से दिखने और फोटोग्राफी में बेहतर करेगा। कैप्चर बटन कहीं न कहीं DSLR वाली फील देगा।

फोन के सामने की तरफ अंतर कम से कम होगा क्योंकि iPhone 16 में डायनामिक आइलैंड के साथ 6.1-इंच 60Hz OLED स्क्रीन देखने को मिल सकती है लेकिन यह iPhone 15 से थोड़ी ज्यादा ब्राइट हो सकती है। ये देख कर काफी बुरा लग रहा है कि इस बार भी हाई-रिफ्रेश-रेट डिस्प्ले सिर्फ प्रो मॉडल के लिए आएगी।

Image

A18 चिप का मिलेगा अपग्रेड  

iPhone 15 और आने वाले iPhone 16 के बीच सबसे बड़ा अंतर उनके चिपसेट में होगा। जबकि iPhone 15 में iPhone 14 Pro के A16 चिप का इस्तेमाल किया गया है, iPhone 16 में A18 चिप होने की उम्मीद है, जो इसे लगभग दो जनरेशन आगे ले जाएगा। यह नई चिप ऑन-डिवाइस AI प्रोसेसिंग को बेहतर करेगी। कंपनी साथ ही इसमें अपना Apple इंटेलिजेंस यानी AI  पेश करेगी जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग सहित ओवरऑल परफॉर्मेंस में सुधार करेगा।

ये भी पढ़ें : छोटू फोन से बन जाएगा टैबलेट…बस खोलते जाओ; Tecno लाया गजब का ट्राई-फोल्ड Smartphone

Apple इंटेलिजेंस के साथ Apple ने RAM को 6 GB से बढ़ाकर 8GB करने की बात कही है, जो iPhone 16 के परफॉर्मेंस को और बढ़ाएगा। न केवल परफॉर्मेंस, बल्कि नई A18 चिप, जिसे 3nm पर बनाया गया है, iPhone 15 को पावर देने वाले 4nm A16 बायोनिक चिप की तुलना में बहुत पावरफुल होगी।

Image

कैमरा हार्डवेयर

iPhone 16 में iPhone 15 की तरह ही 48 MP प्राइमरी, 12 MP अल्ट्रा-वाइड और 12 MP सेल्फी कैमरे होने की उम्मीद है। हालांकि, A18 पर बेहतर इमेज सेंसिंग प्रोसेसिंग के कारण, iPhone 16 बेहतर फोटो और वीडियो क्वालिटी ऑफर करेगा।

यह भी कहा जा रहा है कि iPhone 16 पर 3D/Spatial Video Recording भी होगी, जो अभी सिर्फ iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में देखने को मिलती है।

दोनों iPhone करेंगे iOS 18 को सपोर्ट

iPhone 16 और iPhone 15 दोनों ही iOS 18 को आसानी से चलाएंगे, लेकिन iPhone 16 Apple इंटेलिजेंस के साथ एक बेहतर एक्सपीरियंस देगा, जिसमें ChatGPT के साथ एक बेहतर Siri मिलेगी। लॉन्च के समय iPhone 16 सीरीज के लिए खास AI फीचर्स भी आ सकते हैं।

कीमत में होगा बड़ा अंतर

iPhone 16 के लॉन्च के बाद Apple iPhone 15 की कीमत में कम से कम 20,000 रुपये कम कर सकता है, जिससे iPhone 15 लगभग 60,000 रुपये में एक बेहतर डील बन जाएगा। iPhone 16 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये होने की उम्मीद है। आईफोन 16, आईफोन 15 की तुलना में ज्यादा महंगा होने के बावजूद, टेक्नोलॉजी से प्यार करने वाले यूजर्स के लिए नए मॉडल का इंतजार करना सही है, क्योंकि यह ज्यादा फीचर्स और परफॉर्मेंस में काफी दमदार होगा।

HISTORY

Written By

Sameer Saini

First published on: Aug 29, 2024 08:53 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें