---विज्ञापन---

गैजेट्स

iPhone 16 की दीवानगी और Black Friday डील, 40 हजार से कम में मिल रहा फोन, यहां है ऑफर

Black Friday Sale 2025 में iPhone 16 जबरदस्त डिस्काउंट पर मिल रहा है. Amazon, Flipkart और Croma पर एक्सचेंज और बैंक ऑफर के साथ कीमत 40 हजार से नीचे पहुंच गई है. यहां जानें कैसे ले सकते हैं ये डील.

Author Written By: Mikita Acharya Updated: Nov 26, 2025 12:27
iPhone 16
Photo From X

Apple iPhone 16 Black Friday deals: भारत में iPhone को लेकर क्रेज कभी कम नहीं होता. हाल ही में लॉन्च हुए iPhone 17 ने खूब सुर्खियां बटोरीं, लेकिन इस बीच Black Friday Sale 2025 ने iPhone 16 को एक बार फिर चर्चा में ला दिया है. जिन लोगों ने नया iPhone लेने का सपना देखा था, उनके लिए यह सेल किसी सुनहरे मौके से कम नहीं है. वजह साफ है- Apple का दमदार फोन अब पहले से कहीं सस्ता मिल रहा है.

iPhone 16 अब भी क्यों है बेस्ट ऑप्शन?

भले ही iPhone 17 आ चुका हो, लेकिन iPhone 16 आज भी एक बेहद शानदार फोन है. इसे साल 2024 में लॉन्च किया गया था और यह पहला ऐसा बेस मॉडल था जिसमें Apple के AI फीचर्स और Siri AI का सपोर्ट दिया गया. यानी आप लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का मजा बिना ज्यादा पैसा खर्च किए ले सकते हैं. Black Friday Sale के चलते इसकी कीमत में इतनी बड़ी कटौती हुई है कि लोग इसे हाथों-हाथ खरीद रहे हैं.

---विज्ञापन---

कीमत में बड़ी गिरावट, 40 हजार से नीचे खरीदने का मौका

Black Friday Sale 2025 में iPhone 16 पर करीब 13,000 रुपये की सीधी कटौती देखने को मिल रही है. Amazon ने इस फोन को 66,900 रुपये में लिस्ट किया है, जो लॉन्च कीमत से काफी कम है. इसके ऊपर से बैंक ऑफर और एक्सचेंज डील्स जोड़ दीजिए, तो इसका दाम 40,000 रुपये से भी नीचे आ जाता है. यही वजह है कि iPhone 16 इस समय सबसे ज्यादा चर्चा में है.

Amazon पर कैसी मिल रही है डील?

अगर आपके पास पुराना फोन है, तो Amazon पर एक्सचेंज करने पर 47,650 रुपये तक का फायदा मिल सकता है. उदाहरण के तौर पर अगर आपके पास 128GB वाला iPhone 15 है और वह ठीक-ठाक हालत में है, तो आपको लगभग 30,250 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिल सकता है. इसके बाद बैंक ऑफर जोड़ने पर लगभग 4,000 रुपये की और बचत होती है. इस तरह iPhone 16 की इफेक्टिव कीमत करीब 36,650 रुपये रह जाती है, जो एक iPhone के लिहाज से बहुत सस्ता है.

---विज्ञापन---

Flipkart भी पीछे नहीं, यहां भी धांसू ऑफर

Flipkart पर iPhone 16 की कीमत 69,900 रुपये रखी गई है, लेकिन यहां एक्सचेंज और बैंक ऑफर के साथ कहानी बदल जाती है. यहां पुराने फोन पर 57,400 रुपये तक की एक्सचेंज वैल्यू मिल सकती है. अगर आपके पास 128GB वाला iPhone 15 है, तो करीब 27,450 रुपये तक का बोनस मिल सकता है. इसके साथ 4,000 रुपये का बैंक कैशबैक जोड़ें, तो फोन 40,000 रुपये से भी कम में मिल सकता है.

Croma की ऑफलाइन और ऑनलाइन डील भी शानदार

अगर आप ऑफलाइन स्टोर से फोन खरीदना पसंद करते हैं, तो Croma भी आपको निराश नहीं करेगा. क्रोमा वेबसाइट पर iPhone 16 की लिस्टिंग 66,490 रुपये में है, जिसमें सीधा 13,410 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा बैंक ऑफर, एक्सचेंज बोनस और कूपन का फायदा उठाकर यह कीमत 39,990 रुपये तक लाई जा सकती है. यानी यहां भी 40 हजार से नीचे iPhone लेने का मौका है.

ये भी पढ़ें- WhatsApp चलाते वक्त कर रहे हैं ये 4 काम, कभी भी बंद हो सकता है अकाउंट

First published on: Nov 26, 2025 12:27 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.