iPhone 16 Price Drop: एप्पल ने पिछले साल अपनी नई आईफोन 16 सीरीज को पेश किया था जिसमें रेगुलर और प्लस मॉडल के डिजाइन में बड़ा बदलाव देखने को मिला। इसी सीरीज के साथ कंपनी ने पहली बार AI फीचर्स को भी अपने आईफोन में ऐड किया। हालांकि रेगुलर मॉडल की कीमत लगभग 80 हजार रुपये है लेकिन क्या हो अगर आपको ये फोन इस वक्त 70 हजार रुपये से कम में मिल जाए। जी हां, आप इस डिवाइस को अभी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन से 70 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं। हालांकि आपको ये डिस्काउंट बैंक ऑफर के साथ मिलेगा। चलिए इस डील के बारे में जानते हैं…
iPhone 16 पर डिस्काउंट ऑफर
अमेजन पर इस वक्त ये फोन बिना किसी ऑफर के सिर्फ 72,900 रुपये में मिल रहा है। जबकि कंपनी ने इस फोन को पिछले साल 79,900 रुपये में लॉन्च किया था। यानी फोन पर फ्लैट 7 हजार की छूट मिल रही है। इसके अलावा फोन पर 4 हजार रुपये का बैंक डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। SBI Credit कार्ड, ICICI Bank Credit Cards और Kotak Bank Credit Card के साथ आप 4000 रुपये तक बचा सकते हैं। इसका मतलब है कि फोन पर आप ऑफर्स के साथ 11 हजार रुपये तक की छूट ले सकते हैं जो डील को काफी ज्यादा खास बना देता है। ऑफर्स के बाद लेटेस्ट आईफोन की कीमत सिर्फ 68,900 रुपये रह जाती है।
iPhone 16e Vs iPhone 16: कौन सा खरीदें?
हाल ही में एप्पल ने सबसे सस्ता iPhone 16e भी पेश किया है जिसकी कीमत 59,900 रुपये है और कैशबैक ऑफर के बाद यह लगभग 50,000-56,000 में उपलब्ध है। यह इसे iPhone 16 की डिस्काउंट कीमत से 9 हजार रुपये सस्ता बनाता है। हालांकि, इसमें कुछ कमियां भी हैं। iPhone 16 में लेटेस्ट कैमरा कंट्रोल बटन है, जो iPhone 16 Pro में भी देखा गया है और इसमें Apple A18 चिपसेट है, जिसमें iPhone 16e में A18 की तुलना में एक एक्स्ट्रा GPU कोर है।
Apple इंटेलिजेंस का सपोर्ट
दोनों फोन Apple इंटेलिजेंस को सपोर्ट करते हैं, इसलिए कोई बड़ा अंतर नहीं है, लेकिन iPhone 16 में ज्यादा ब्राइट डिस्प्ले है। दोनों मॉडल्स में छोटे-मोटे अंतर हैं और अगर आपको ये ठीक लगते हैं, तो iPhone 16e भी एक बढ़िया ऑप्शन है। हालांकि, अगर आपके पास बजट है और आप इसे थोड़ा बढ़ा सकते हैं तो iPhone 16 लेना बेहतर रहेगा।
ये भी पढ़ें : Flipkart-Amazon छोड़ो! यहां आधी कीमत पर मिल रहे 43 इंच के Smart TV, देखें डील्स