---विज्ञापन---

गैजेट्स

एप्पल इंडिया की शिपमेंट मार्च में 25% बढ़ी, वीवो बाजार में टॉप पर: रिपोर्ट

Apple iPhone की डिमांड लगातार बनी हुई हुई है। कंपनी की शिपमेंट मार्च में 25% बढ़ी है, जबकि स्मार्टफोन निर्माता Vivo की जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में भारत के कुल स्मार्टफोन बाजार में सबसे ज्यादा 20% % मार्केट शेयर रहा है।

Author Published By : Bani Kalra Updated: May 6, 2025 14:41
Apple iPhone Export India

भारत में Apple के iPhone की आपूर्ति में जनवरी-मार्च 2025 में सालाना आधार पर 25%  बढ़ोतरी दर्ज की गई। इस दौरान कंपनी का मार्केट शेयर 8% बढ़ गया है। साइबर मीडिया रिसर्च (CMR) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन की स्मार्टफोन निर्माता Vivo की जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में भारत के कुल स्मार्टफोन बाजार में सबसे ज्यादा 20% % मार्केट शेयर रहा है। इसके साथ ही भारतीय स्मार्टफोन बाजार में इसमें अपना दबदबा कायम रखा। वहीं दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग 18%  मार्केट शेयर के साथ भारतीय बाजार में दूसरे और शाओमी 13% मार्केट शेयर बाजार के साथ तीसरे स्थान पर रही।

Vivo V40 or Vivo V40 Pro

रिपोर्ट के मुताबिक, शाओमी की हिस्सेदारी में सालाना आधार पर टॉप  पांच में शामिल कंपनियों में से सबसे अधिक 37% की गिरावट आई। यह किफायती और ‘वैल्यू-फॉर-मनी’ स्मार्टफोन दोनों खंडों में चुनौतियों को दर्शाती है। ओप्पो स्मार्टफोन की बिक्री सालाना आधार पर 8% बढ़ी और इसकी बाजार हिस्सेदारी 12% पर पहुंच गई। वहीं मोटोरोला ने सालाना आधार पर 53% की वृद्धि दर्ज की।

रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी-मार्च तिमाही में भारत में 5G स्मार्टफोन की आपूर्ति कुल बाजार का 86% रहा है , जो सालाना आधार पर 14% की बढ़ोतरी दर्शाता है। फीचरफोन सेक्टर में चीन की कंपनी आईटेल ने 41% हिस्सेदारी के साथ बाजार में टॉप पर है। इसके बाद घरेलू मोबाइल फोन विनिर्माता लावा का स्थान रहा, जिसने सालाना आधार पर 14% की गिरावट देखने को मिली है।

नोकिया ब्रांड का स्वामित्व रखने वाली कंपनी HMD की बिक्री इस तिमाही में 6% घटने के बावजूद बाजार हिस्सेदारी 19% रही है। मीडियाटेक ने 46% मार्केट शेयर के साथ भारत के स्मार्टफोन चिपसेट बाजार पर अपना कब्ज़ा जमाया हुआ जय। क्वालकॉम ने 35% मार्केट शेयर के साथ प्रीमियम स्मार्टफोन सेक्टर (25,000 रुपये से अधिक मूल्य के)को लीड किया।

यह भी पढ़ें: Apple का बड़ा प्लान! अब भारत में बने iPhone बिकेंगे अमेरिका में

First published on: May 06, 2025 02:05 PM

संबंधित खबरें