Apple Foldable iPhone: पिछले साल सितंबर महीने में एप्पल ने अपनी नई आईफोन 16 सीरीज पेश की थी। वहीं, अब हाल ही में एक इवेंट के दौरान टिम कुक ने खुलासा किया कि एप्पल नए आईफोन के फॉर्म फैक्टर में बहुत सारे इनोवेशन लाने के लिए तैयार है। हालांकि टिम कुक ने इस बारे में चुप्पी साधे रखी कि नए आईफोन सीरीज के विकास में क्या नए बदलाव किए जा सकते हैं। जबकि एक नई न्यूज रिपोर्ट में बताया गया है कि एप्पल अपने नेक्स्ट GEN फोल्डेबल फोन के लिए सप्लायर चुनने के लास्ट फेज में है। इस दौरान फोल्डेबल स्क्रीन टेक्नोलॉजी के बारे में भी कुछ जानकारी सामने आई है। इस नए लीक ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है।
फोल्डेबल हो सकता है नया आईफोन
ऐसी खबरें हैं कि अगले एप्पल फोन रेगुलर फोन से पतले हो सकते हैं और कैसे एप्पल एक नए फोन चेसिस पर काम कर रहा है जो मौजूदा फोन की तुलना में इसे नया लुक देंगे। नई न्यूज रिपोर्ट बताती है कि नया आईफोन फोल्डेबल हो सकता है। इस रिपोर्ट ने फैंस के दिलों की धड़कन बढ़ा दी है। कई न्यूज रिपोर्ट्स में बताया गया है कि एप्पल अपने अगले फोल्डेबल फोन प्रोजेक्ट के लिए सप्लायर ढूंढ रहा है। एप्पल सप्लाई चेन मैट्रिक्स के बेस पर टेक दिग्गज जल्द ही एक नए आईफोन फॉर्म फैक्टर का विकास शुरू कर सकता है।
ये भी पढ़ें : गैजेट्स और इलेक्ट्रॉनिक्स पर वित्त मंत्री की बड़ी घोषणा; Ai, ब्रॉडबैंड सर्विस से लेकर टीवी सस्ता करने का ऐलान
एप्पल का नया इनोवेशन
रिपोर्ट के अनुसार एप्पल अपनी नई फोल्डेबल स्क्रीन को काफी बेहतर बनाना चाहता है। विश्लेषक मिन ची कुओ ने संकेत दिया है कि एप्पल का फोल्डेबल फोन अभी भी टेस्टिंग में है, नए फॉर्मफैक्टर के साथ फोन का लॉन्च 2025 से 2027 के बीच हो सकता है। जानकारी से पता चलता है कि नया फोन क्लैमशेल टाइप फोल्डेबल iPhone हो सकता है।
Apple का फोल्डेबल पिछले सभी फोल्डेबल से बड़ा
वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के अनुसार, फोल्डेबल फोन के लिए नई स्क्रीन की खोज से परे Apple एक बड़े फोल्डेबल डिवाइस पर भी काम करने की प्लानिंग कर रहा है। यह पूरी तरह से नया निर्माण होगा जो इस समय बाजार में मौजूद किसी भी अन्य से अलग होगा। ब्लूमबर्ग के मार्क ग्रुमन ने भी बताया है कि ब्रांड फोल्डेबल स्क्रीन के साथ लैपटॉप जैसा नया डिवाइस लाने की कोशिश में है। माना जा रहा है कि एप्पल नए फोल्डेबल के लिए बिना किसी क्रीज के सिंगल पीस स्क्रीन देना चाहता है।