---विज्ञापन---

Apple फैन्स के लिए GOOD NEWS! कंपनी जल्द पेश कर सकती है पहला Foldable Device  

Apple Foldable Device: फोल्डेबल डिवाइस सेगमेंट में अब जल्द ही एप्पल की एंट्री होने जा रही है। कंपनी का सबसे पहला फोल्डेबल डिवाइस एक iPad हो सकता है।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Oct 21, 2023 10:19
Share :
Apple Foldable Device

Apple Foldable Device: सैमसंग समेत कई बड़ी कंपनियों के हमने फोल्डेबल डिवाइस देख लिए फिर भी अब तक ऐसा लग रहा है मानो कुछ मिसिंग है, लेकिन हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट ने सभी का दिल जीत लिया है। जी हां, अपने सही पहचाना हम बात कर रहे हैं Apple की। फोल्डेबल डिवाइस सेगमेंट में अब जल्द ही सबसे बड़े प्लेयर की एंट्री होने जा रही है। यह इंतजार अगले साल की शुरुआत में खत्म होने की संभावना है, रिपोर्ट्स से पता चलता है कि ऐप्पल अब अपने पहले फोल्डेबल डिवाइस पर काम कर रहा है और कंपनी इसे 2024 में लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही रही है।

कौन-सा होगा ये डिवाइस?

मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक Apple के पास भी अब जल्द ही एक फोल्डेबल डिवाइस होगा, जिसकी घोषणा अगले साल के अंत में की जा सकती है। हालांकि, रिपोर्ट में बताया गया है कि Apple बाजार में अपने पहले फोल्डेबल डिवाइस के रूप में iPhones को नहीं बल्कि फोल्डेबल iPad पेश कर सकता है।

यह भी पढ़ेंः वनप्लस ने पेश किया अपना पहला धाकड़ Foldable Phone, कीमत 1,39,999 रुपये

आईपैड मिनी लाइनअप का दी एंड!

यह कहना गलत नहीं होगा कि फोल्डेबल डिवाइस के रूप में आईपैड को लॉन्च करने का कोई मतलब नहीं है, खासकर तब जब एप्पल के पास पहले से ही आईपैड मिनी लाइनअप है, लेकिन ऐसा भी कहा जा रहा है कि कंपनी आईपैड मिनी लाइनअप को बंद करके फोल्डेबल डिवाइस लॉन्च कर सकती है।

डिजाइन नहीं है रेडी

डिस्प्ले पैनल के लिए कंपनी अभी भी एलजी और सैमसंग के साथ जा सकती है, लेकिन अब इस रेस में बीओई भी दिखाई दे रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि ये वही कंपनी है जिसने वनप्लस ओपन फोल्डेबल के लिए पैनल बनाए हैं। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी किसे डिस्प्ले पैनल बनाने के लिए चुनती है। रिपोर्ट्स ये भी बताती हैं कि Apple के पास अभी तक प्रोडक्ट के लिए कोई भी फाइनल डिजाइन नहीं है, इसलिए इस बात पर यकीन करना काफी मुश्किल लग रहा है कि फोल्डेबल iPad अगले 6 से 8 महीनों में लॉन्च हो सकते हैं।

First published on: Oct 21, 2023 10:19 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें