---विज्ञापन---

गैजेट्स

एप्पल ने अपने लीड डिजाइनर को किया फायर, सोशल मीडिया पर पोस्ट लिख मांगी नौकरी

Apple ने iOS 26 में शामिल किए गए बहुचर्चित ‘Liquid Glass’ डिजाइन के प्रमुख डिजाइनर Jon Yongfook को कंपनी से हटा दिया है। इस बात की जानकारी खुद जॉन ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Mohit Tiwari Updated: Jun 10, 2025 23:13
Jon Yongfook
डिजाइनर जॉन credit- instagram/Jon Yongfook

एप्पल ने अपने नए iOS 26 के लिक्विड ग्लास विज़ुअल डिस्प्ले के मुख्य डिजाइनर जॉन योंगफूक को नौकरी से निकाल दिया है। यह डिजाइन कंपनी के नए ऑपरेटिंग सिस्टम की पहचान था, जिसे वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) 2025 में पेश किया गया था। जॉन योंगफूक ने मंगलवार को एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी जानकारी दी। उन्होनें पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘आज मुझे एप्पल ने निकाल दिया है। मैं और मेरी डिजाइनिंग टीम पिछले 18 महीनों से बैकग्राउंड में गॉसियन ब्लर के विभिन्न स्तरों का परीक्षण कर रही थी। इसमें हमने एक्सपेरिमेंट किया कि बैकग्राउंड को कितना हल्का या ज्यादा धुंधला किया जाए, ताकि सामने की चीज साफ दिखे और डिजाइन अच्छा लगे।’ उन्होंने आगे कहा कि ‘अगर आप ब्लर, लिक्विड ग्लास, ग्रास या फर यूआई स्पेस में विशेषज्ञों की तलाश में हैं तो मुझे बताएं।’

लिक्विड ग्लास डिजाइन को मिलीं ये प्रतिक्रियाएं

लिक्विड ग्लास डिजाइन को WWDC 2025 में एप्पल ने अपनी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर डिजाइन बदलाव के रूप में पेश किया था। यह डिजाइन पारदर्शी मेन्यू और ग्लास-जैसे विज़ुअल्स पर आधारित है, जो iPhone, iPad, Mac, Apple Watch, और Vision Pro हेडसेट में लागू किया गया है। कुछ डिजाइनर्स और उपयोगकर्ताओं ने इसे एक नया और आकर्षक डिजाइन विकल्प बताया, जबकि अन्य ने इसे ध्यान भटकाने वाला और स्क्रीन पर टेक्स्ट पढ़ने में मुश्किल पैदा करने वाला माना है।

---विज्ञापन---

जॉन योंगफूक ने X पर एक अन्य पोस्ट में संकेत दिया कि डिजाइन टीम को इस डिजाइन की व्यवहार्यता और जनता के बीच इसकी रुचि का आकलन पहले करना चाहिए था। उन्होंने जुरासिक पार्क फिल्म के जेफ गोल्डब्लम के एक प्रसिद्ध उद्धरण का मजाक उड़ाते हुए एक मीम साझा किया, जिसमें उनके किरदार ने कहा था कि हां, लेकिन आपके वैज्ञानिक इस बात में इतने व्यस्त थे कि इसे कर सकते हैं या नहीं, कि उन्होंने यह नहीं सोचा कि करना चाहिए या नहीं।’ यह मीम उनकी डिजाइन प्रक्रिया पर एक टिप्पणी थी, जिसमें उन्होंने डायनासोरों को पुनर्जनन करने की वैज्ञानिकों की गलती के साथ लिक्विड ग्लास डिजाइन की तुलना की।

ये हैं अन्य डिजाइन प्रोजेक्ट्स

योंगफूक ने अपने कुछ अन्य डिजाइन प्रोजेक्ट्स को भी सोशल मीडिया पर साझा किया, जिनमें ‘iOS27 Orangutan’ नामक एक फजी, फर-टेक्सचर वाला यूआई, ‘iOS28 Rattan’ नामक एक जूट बास्केट टेक्सचर वाला यूआई, ‘iOS29 Candy’ नामक एक कैंडी-थीम वाला यूआई, और ‘iOS30 Sashimi’ नामक एक सुशी-थीम वाला यूआई शामिल था। ये प्रोजेक्ट्स उनके निकाले जाने से पहले के उनके अंतिम कार्य थे।

निवेशकों ने दी प्रतिक्रिया

WWDC 2025 के दौरान, जब एप्पल अपने नए सॉफ्टवेयर की पेशकश कर रहा था, कंपनी के शेयर की कीमत न्यूयॉर्क मार्केट में 1.7% नीचे थी। यह संकेत देता है कि निवेशक एप्पल की नई पेशकशों से प्रभावित नहीं थे। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि लिक्विड ग्लास डिज़ाइन ने निवेशकों की इस नकारात्मक प्रतिक्रिया में कोई भूमिका निभाई है या नहीं ।

एप्पल का लिक्विड ग्लास डिजाइन

एप्पल ने WWDC 2025 में ‘लिक्विड ग्लास’ डिजाइन को एक ऐसा नया इंटरफेस बताया जो आसान, एक जैसा और देखने में अच्छा है। यह डिजाइन Vision Pro हेडसेट से प्रेरित है। इसमें पारदर्शी बैकग्राउंड, चमकते हुए रिफ्लेक्शन और मूवमेंट पर रिएक्ट करने वाले ऐनिमेशन शामिल हैं, जिससे स्क्रीन देखने का अनुभव और बेहतर हो जाता है।

इस डिजाइन को लेकर लोगों की मिली-जुली राय सामने आई है। कुछ लोगों को ये अच्छा लगा तो कुछ को इसमें दिक्कत लगी। इसी के बाद ये कयास लगने लगे कि शायद इसी वजह से जॉन योंगफूक और उनकी टीम को नौकरी से निकाल दिया गया।

First published on: Jun 10, 2025 11:13 PM

संबंधित खबरें