---विज्ञापन---

‘बच्चों में लाइक्स की बढ़ी लत, कॉन्फिडेंस में आ रही कमी’, 33 राज्यों ने META के खिलाफ कोर्ट में दायर किया मुकदमा

case file against META in court: अमेरिका के 33 राज्यों ने कोर्ट में मुकदमा दायर किया है। इसके पीछे राज्यों की ओर से बड़ी वजह बताते हुए कहा गया कि META के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बच्चों को लाइक्स की लत लगाकर उनकी सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

Edited By : Hemendra Tripathi | Updated: Oct 26, 2023 16:59
Share :

case file against META in court: अमेरिका की जानी मानी कंपनी मेटा के बारे में हर कोई जानता है, जिसके फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पूरा भारत सक्रिय दिखता है। मार्क जुगलबर्ग की इस कंपनी पर अब एक साथ अमेरिका के 33 राज्यों ने कोर्ट में मुकदमा दायर किया है। इसके पीछे राज्यों की ओर से बड़ी वजह बताते हुए कहा गया कि META के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बच्चों को लाइक्स की लत लगाकर उनकी सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। इतना ही नहीं, दायर किए गए मुकदमे में ये भी कहा गया है कि लाइक्स की इस लत के चलते बच्चों में कॉन्फिडेंस की कमी आ रही है।

जानबूझ कर ऐसे फीचर बना रही कंपनी

अमेरिका की META कंपनी के खिलाफ अमेरिका के 33 राज्यों की ओर से दायर किए गए मुकदमे में ये भी कहा गया है कि META कंपनी अपने अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लाइक्स की लत लगाकर बच्चों के साथ किशोरों की भी मानसिक सेहत खराब कर रही है। कैलिफोर्निया, न्यूयॉर्क, कोलाराडो जैसे राज्यों की ओर से कैलिफोर्निया की उत्तरी जिला अदालत में दायर मुकदमे में आरोप लगाया गया है कि META कंपनी की ओर से जानबूझकर कई ऐसे फीचर तैयार किए गए हैं, जिससे बच्चों में लाइक्स की लत लगे, जिस वजह से अब उनके अंदर कॉन्फिडेंस में कमी दिखाई दे रही है। आपको बताते चलें कि अलग-अलग राज्यों की अटॉर्नी जनरलों के नेतृत्व में जांच पूरी हो जाने के बाद उत्तरी जिला अदालत में मुकदमा दायर किया गया।

---विज्ञापन---

META के खिलाफ अटॉर्नी जनरल की ओर से दर्ज होंगे 9 और मुकदमे

राज्यों की ओर से दायर की गई याचिका में आरोप लगाया गया है कि META कंपनी की ओर से माता-पिता की अनुमति के बिना उनके 13 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का डाटा इकट्ठा किया जा रहा है। इस मामले को लेकर न्यूयॉर्क की अटॉर्नी जनरल लेटिशिया जेम्स ने कहा कि META ने बच्चों की पीड़ा से मुनाफा कमाया है, इस कोशिश में कंपनी ने खतरों के प्रति जनता को गुमराह करने की कोशिश की है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मामले में 9 और मुकदमे अटॉर्नी जनरल की ओर से दायर किए जाएंगे, जिसके बाद META कंपनी के खिलाफ शिकायत करने वाले राज्यों की संख्या कुल 41 हो जाएगी।

हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सुरक्षित हैं :META

राज्यों की ओर से दायर हुए मुकदमों को लेकर META कंपनी ने सीधा रुख अपनाते हुए इन आरोपों से इंकार किया है। मेटा ने दावा करते हुए कहा है कि उसके सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पूरी तरह से सुरक्षित हैं। उनका कहना है कि यह बहुत दुखद है कि राज्यों ने उसके साथ मिलकर काम करने के बजाए मुकदमा दायर करने का रास्ता चुना। कैलिफोर्निया के अटॉर्नी जनरल रॉब बोंटा ने कहा कि कॉर्पोरेट मुनाफे को बढ़ावा देने के लिए लत पैदा करके मेटा हमारे बच्चों और किशोरों को भारी नुकसान पहुंचा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि दायर हुए इस मुकदमे के साथ हम इस लड़ाई की एक शुरुआत कर रहे हैं।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Hemendra Tripathi

First published on: Oct 26, 2023 04:59 PM
संबंधित खबरें