---विज्ञापन---

गैजेट्स

Airtel 5G Service: वैष्णो देवी के भक्तों को बड़ी सौगात, अब नहीं आएगी कॉलिंग और डेटा यूज करने में दिक्कत!

Airtel 5G Service in Vaishno Devi: देश की दूसरी प्रसिद्ध टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल अपनी 5जी सर्विस का धीरे-धीरे देश के सभी राज्यों में विस्तार कर रही है। कंपनी ने माता वैष्णो देवी के भक्तों को एक बड़ा तोहफा देते हुए जम्मू कश्मीर समेत चुनिंदा इलाकों में अपनी 5जी सर्विस को रोलआउट कर दिया है। […]

Author Edited By : Simran Singh Updated: Feb 28, 2023 14:10
Airtel 5G Service Vaishno Devi, Airtel 5G in Vaishno Devi, airtel 5g Katra, airtel

Airtel 5G Service in Vaishno Devi: देश की दूसरी प्रसिद्ध टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल अपनी 5जी सर्विस का धीरे-धीरे देश के सभी राज्यों में विस्तार कर रही है। कंपनी ने माता वैष्णो देवी के भक्तों को एक बड़ा तोहफा देते हुए जम्मू कश्मीर समेत चुनिंदा इलाकों में अपनी 5जी सर्विस को रोलआउट कर दिया है।

जी हां, एयरटेल ने जम्मू कश्मीर में अनंतनाग, बारामुला, राजौरी और कटरा जैसे क्षेत्रों में अपनी 5जी नेटवर्क को रोलआउट कर दिया है। कटरा में ही वैष्णो देवी मंदिर (Airtel 5G Service in Vaishno Devi Temple) है जिसके तहत अब भक्तों को वैष्णो देवी में भी एयरटेल का नेटवर्क मिल सकेगा। साथ ही वो इंटरनेट की सुविधा को भी आसानी से इस्तेमाल कर सकेंगे।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –Xiaomi 13 Pro के लॉन्च होते ही कम हुई इस फ्लैगशिप फोन की कीमत! पाएं इतने की छूट

Airtel 5G Service Availability in Jammu Kashmir

  1. कटरा
  2. जम्मू
  3. श्रीनगर
  4. सांबा
  5. अखनूर
  6. कुपवाड़ा
  7. उधमपुर
  8. लखनपुर
  9. कठुआ
  10. राजौरी
  11. खौर
  12. बारामूला
  13. अनंतनाग

सिर्फ 239 रुपये से शुरू होगा प्लान

इस क्षेत्र में रहने वाले एयरटेल यूजर्स 5जी का लाभ तभी उठा सकते हैं जब वो इस 5जी सर्विस को इनेबल करेंगे। यूं तो कंपनी की ओर से 5जी को लेकर कोई खास प्लान पेश नहीं किया गया है। यूजर्स 5जी सर्विस (Airtel 5G Recharge Plan) का यूज बेसिक प्लान 239 रुपये के रिचार्ज से शुरुआत से अपना सकते हैं। इस तरह से यूजर्स अपने मौजूदा 4G प्लान पर एयरटेल 5जी प्लस सर्विस का फायदा उठा सकेंगे। इसके अलावा यूजर को अलग से कोई सिम या रिचार्ज नहीं करवाना पड़ेगा।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –World Richest Person: एलन मस्क फिर से बने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति, बर्नार्ड अर्नोल्ट को छोड़ा पीछे

उठा सकेंगे हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा

एयरटेल यूजर्स इन शहरों में अल्ट्राफास्ट नेटवर्क का फायदा उठा सकेंगे। कंपनी का दावा है कि मौजूदा 4G स्पीड की तुलना में 5G नेटवर्क सर्विस का लाभ 20 से 30 गुना फास्ट स्पीड में मिलेगा। किसी भी वीडियो को डाउनलोड या देखने में काफी कम समय लगे। यूजर्स हाई-डेफिनिशन वीडियो स्ट्रीमिंग, फोटो, गेमिंग और मल्टीपल चैटिंग को मिनटों में डाउनलोड कर पाएंगे।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

First published on: Feb 28, 2023 11:21 AM
संबंधित खबरें