---विज्ञापन---

AC का फिल्टर बारिश के मौसम में कितने दिन में करें साफ? जान लें नहीं तो होगा डबल नुकसान!

AC Filter Maintenance : क्या आप भी इस बात से कंफ्यूज हैं कि बारिश के मौसम में कितने दिन बाद AC का फिल्टर साफ करें? तो आज हम आपको इसी के बारे विस्तार से बताएंगे और ये भी जानेंगे कि अगर सफाई न की जाए तो क्या होगा।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jul 12, 2024 12:00
Share :

AC Filter Maintenance: देश के कई हिस्सों में इन दिनों झमाझम बरसात हो रही है। जहां इस बारिश ने एक तरफ गर्मी से राहत दी है लेकिन दूसरी तरफ मौसम में नमी को काफी ज्यादा बढ़ा दिया है। कुछ शहरों में तो उमस भरी गर्मी पड़ रही है। ऐसी उमस वाली गर्मी में कूलर भी किसी काम का नहीं है। अगर आप पानी के साथ कूलर का अभी भी इस्तेमाल कर रहे हैं तो ऐसा न करें क्योंकि इससे उमस और ज्यादा बढ़ जाएगी।

वहीं, ऐसे मौसम में उमस भागने के लिए एयर कंडीशनर सबसे बेस्ट ऑप्शन है लेकिन ऐसे मौसम में AC का खास ख्याल न रखें तो ये खराब भी हो सकता है। इसमें सबसे जरूरी इसका फिल्टर है जिसे साफ न रखें तो कूलिंग पर इसका सीधा असर देखने को मिल सकता है। चलिए आज हम आपको इसी के बारे में बताएंगे कि बारिश के मौसम में कितने दिन में AC का फिल्टर साफ कर लेना चाहिए…

---विज्ञापन---

कितने दिन में साफ करें AC का फिल्टर

ये तो हम सभी अच्छे से जानते हैं कि एयर कंडीशनर के फिल्टर को अगर रेगुलर साफ किया जाए तो एसी की परफॉर्मेंस जबरदस्त हो जाती है। इतना ही नहीं ऐसा करने से बिजली की खपत भी कम हो जाती है लेकिन सवाल ये है कि मानसून में AC का फिल्टर कितने वक्त बाद साफ करना जरूरी है? तो आपको बता दें इस सवाल का जवाब कई चीजों पर डिपेंड करता है।

AC FIlter

---विज्ञापन---

कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर आप बेहतर कूलिंग का मजा लेना चाहते हैं तो आपको 2 हफ्ते में एसी का फिल्टर जरूर साफ करना चाहिए। अगर आप दो हफ्ते बाद नहीं भी कर सकते तो महीने में एक बार तो इसे हर हाल में साफ करें। नहीं तो इससे आपका AC ज्यादा पावर लेगा और बिजली को बढ़ा देगा। यही नहीं इसके खराब होने के चांस भी बढ़ जाएंगे। यानी आपका डबल नुकसान हो सकता है।

ये भी पढ़ें- Flipkart Sale में आधी कीमत पर सामान, IPhone से लेकर Home Appliances पर बंपर छूट

एयर कंडीशनर फिल्टर की सफाई न करने से क्या होगा?

  • खराब कूलिंग: गंदे फिल्टर एयरफ्लो को रोकते हैं, जिससे कम ठंडी हवा निकलती है और कमरा ठंडा होने में ज्यादा समय लगता है।
  • बिजली की खपत: गंदे फिल्टर कंप्रेसर पर ज्यादा दबाव डालते हैं, जिससे बिजली की खपत बढ़ जाती है।
  • खराब एयर क्वालिटी: गंदे फिल्टर धूल, एलर्जी और अन्य हार्मफुल पार्टिकल्स को हवा में जाने देते हैं, जिससे सांस लेने में तकलीफ और स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं।
  • कंप्रेसर को नुकसान: अगर फिल्टर को बहुत लंबे समय तक साफ नहीं किया जाता है, तो गंदगी कंप्रेसर को नुकसान पहुंचा सकती है।

HISTORY

Written By

Sameer Saini

First published on: Jul 12, 2024 12:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें