AC Buying Tips: देश के कई हिस्सों में इस वक्त भयंकर गर्मी पड़ रही है। कुछ जगह तो तापमान 45 डिग्री पार कर गया है। ऐसे में अगर आप भी एक नया AC खरीदने का मन बना चुके हैं तो पहले ये 3 बातें जरूर जान लें, नहीं तो आपका नुकसान भी हो सकता है। आजकल ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह AC पर डिस्काउंट के नाम पर कई तरह के स्कैम भी हो रहे हैं। ऐसा न हो एक गलती से आपको हजारों रुपए का चूना लग जाए। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं…
Inverter और Non-Inverter
AC खरीदने जा रहे हैं तो पहले ये बात अच्छे से पता कर लें कि ये एयर कंडीशनर किस कंपनी का है और इससे आप कितनी बिजली बचा सकते हैं। ऐसा देखा गया है कि Non-Inverter AC की तुलना में आप इंवर्टर एसी से ज्यादा बिजली बचा सकते हैं। अगर आप सस्ते के चक्कर में Non-Inverter AC के साथ जा रहे हैं तो ऐसे में आपको हर महीने बिजली बिल पर ज्यादा भुगतान करना पड़ सकता है। जिस हिसाब से देखें तो उस डिस्काउंट का कोई मतलब नहीं रह जाता। इसलिए पहले AC से जुडी सारी जानकारी लें इसके बाद ही कोई फैसला लें।
AC की मैन्युफैक्चरिंग क्या है?
नया AC खरीदने से पहले ये भी चेक करें कि AC की मैन्युफैक्चरिंग क्या है। ये जानना बेहद जरूरी है क्योंकि इस वक्त पुराना AC सस्ते में खरीदने का कोई मतलब नहीं है। ये उल्टा आपके बिजली बिल को बढ़ा देगा। साथ ही इसमें आपको कई लेटेस्ट फीचर्स भी नहीं मिलेंगे।
ये भी पढ़ें : 5,700mAh की बैटरी के साथ आ रहा है Vivo का पहला फोल्डेबल फोन, Flipkart पर हुआ लिस्ट
हो सकता है कि आपको ये काफी सस्ते में मिल जाए लेकिन लॉन्ग टर्म में ये आपको खर्चा बढ़ा सकता है। एक छोटी सी गलती की वजह से आपको बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है। कई बड़े ब्रांड हर साल AC में बदलाव कर रहे हैं और अब तो कुछ AC भी AI फीचर्स के साथ आने लगे हैं। इसलिए हमेशा लेटेस्ट ऑप्शन के साथ जाएं।
कितनी है कूलिंग कैपेसिटी?
ये तो हम सभी जानते हैं कि हर AC की कूलिंग कैपेसिटी अलग-अलग हो सकती है। इसलिए हमेशा एसी खरीदते समय इसकी कूलिंग कैपेसिटी भी अच्छे से चेक कर लें। ऐसा न हो आप सस्ते के चक्कर में कम कूलिंग कैपेसिटी वाला AC खरीद लें। AC खरीदने से पहले जरूर इन सभी बातों का ध्यान रखें।