---विज्ञापन---

गैजेट्स

युद्ध के हालात में ये 5 चीजें बनेंगी मददगार, इमरजेंसी में बन जाएगा काम

अगर कभी भारत-पाकिस्तान के बीच जंग जैसे हालात बन जाएं, तो आपकी तैयारी ही आपकी सबसे बड़ी ताकत बन सकती है। ऐसे समय में कुछ खास गैजेट्स आपकी जान बचा सकते हैं। आइए जानें 5 जरूरी गैजेट्स के बारे में, जो हर इमरजेंसी में आपके काम आ सकते हैं।

Author Edited By : Ashutosh Ojha Updated: May 7, 2025 17:27
Essential Gadgets to Survive Emergencies
Essential Gadgets to Survive Emergencies

अगर कभी भारत और पाकिस्तान के बीच जंग छिड़ जाए या कोई बड़ी आपात स्थिति आ जाए, तो सबसे पहले जरूरी चीजें जुटाना बहुत जरूरी हो जाता है। ऐसी हालत में मोबाइल नेटवर्क, बिजली और गैस जैसी सुविधाएं बंद हो सकती हैं। ऐसे में कुछ खास गैजेट्स आपकी जान तक बचा सकते हैं। ये गैजेट्स न सिर्फ आपकी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करेंगे, बल्कि मुश्किल समय में आपको दूसरों से जुड़े रहने, खाना पकाने और खुद को सुरक्षित रखने में भी मदद करेंगे। आइए जानते हैं ऐसे ही 5 जरूरी गैजेट्स के बारे में, जिन्हें आप अभी खरीदकर रख सकते हैं।

solar power bank

---विज्ञापन---

सोलर पावर बैंक

सोलर पावर बैंक एक बहुत ही काम की चीज है, खासकर जब बिजली नहीं हो या युद्ध वाला समय हो। यह एक ऐसा पावर बैंक होता है जो सूरज की रोशनी से चार्ज हो जाता है। इसे बिजली से चार्ज करने की जरूरत नहीं होती। बस इसे धूप में रख दो और ये खुद-ब-खुद चार्ज हो जाता है। जब यह चार्ज हो जाता है, तो आप इससे अपना मोबाइल, टॉर्च, रेडियो जैसे जरूरी सामान चार्ज कर सकते हैं। अच्छे सोलर पावर बैंक में बड़ी बैटरी होती है, जैसे 10,000 से 20,000 mAh तक। इसका मतलब है कि आप इससे अपने फोन को कई बार चार्ज कर सकते हैं। इसमें USB पोर्ट होता है, जिससे मोबाइल चार्ज करना आसान होता है। कुछ पावर बैंक में टॉर्च और स्क्रीन भी होती है, जिससे ये और भी काम की चीज बन जाती है। कुल मिलाकर सोलर पावर बैंक एक छोटा लेकिन बहुत मददगार गैजेट है।

hand crank radio

---विज्ञापन---

हैन्ड क्रैंक रेडियो

युद्ध या संकट की स्थिति में इंटरनेट और मोबाइल नेटवर्क काम नहीं कर सकते, जिससे हमें जानकारी प्राप्त करना मुश्किल हो सकता है। ऐसे में रेडियो एक महत्वपूर्ण गैजेट्स बन सकता है, क्योंकि सरकार और संबंधित विभाग रेडियो पर जरूरी जानकारी और अलर्ट जारी करते हैं। अगर आपको रेडियो को चार्ज करने की चिंता है, तो Hand Crank Radio आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इसमें एक खास सिस्टम होता है जिसे आप हाथ से घुमा कर चार्ज कर सकते हैं और इस तरह आपको बैटरी की चिंता नहीं रहती। रेडियो से आप मौसम की जानकारी, सरकारी अलर्ट और सुरक्षा निर्देश सुन सकते हैं, जो मुश्किल समय में बेहद मददगार हो सकते हैं। कुछ रेडियो में अतिरिक्त फीचर भी होते हैं जैसे टॉर्च, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट और सोलर पैनल, जिससे यह और भी उपयोगी बन जाता है। इसे आप आसानी से अपने बैग या जेब में भी रख सकते हैं और जरूरी वक्त पर इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

अगर कभी कोई आपात स्थिति आ जाए, तो टॉर्च बहुत काम आती है। लेकिन एक आम टॉर्च से भी ज्यादा काम की होती है टैक्टिकल फ्लैशलाइट। टैक्टिकल फ्लैशलाइट बहुत तेज रोशनी देती है, जिससे रात में चीजें साफ दिखती हैं और इशारा करना भी आसान होता है। कुछ फ्लैशलाइट्स तो पानी में भी खराब नहीं होतीं, यानी ये वाटरप्रूफ होती हैं। इनमें कुछ खास फीचर भी होते हैं जैसे…

  • SOS मोड (सिग्नल भेजने के लिए)
  • स्टन मोड (किसी को रोकने के लिए तेज चमक)
  • बैटरी बचाने वाला मोड

ज्यादातर टैक्टिकल फ्लैशलाइट मजबूत धातु जैसे एलुमिनियम से बनी होती हैं। इसलिए अगर ये गिर भी जाएं तो टूटती नहीं हैं। इसलिए टैक्टिकल फ्लैशलाइट किसी भी मुश्किल समय में बहुत काम आ सकती है। ये एक जरूरी गैजेट है, जो हर किसी के पास होना चाहिए।

multitool kit

मल्टीटूल किट

मल्टीटूल एक छोटा सा औजार होता है जो आपकी जेब में आसानी से आ जाता है। इसमें बहुत सारे छोटे-छोटे टूल्स एक साथ लगे होते हैं, जैसे…

  • चाकू
  • कैंची
  • स्क्रूड्राइवर (पेंच कसने या खोलने का औजार)
  • बोतल खोलने वाला (ओपनर)
  • प्लास

यह एक फोल्ड होने वाला गैजेट होता है, मतलब जब आप इसे इस्तेमाल नहीं कर रहे हों तो इसे छोटा करके बंद कर सकते हैं। इसे आमतौर पर मजबूत स्टील (स्टेनलेस स्टील) से बनाया जाता है, जिससे यह जल्दी खराब नहीं होता। कुछ मल्टीटूल्स में और भी काम के फीचर होते हैं जैसे…

  • आग जलाने वाला फायर स्टार्टर
  • कांच तोड़ने वाला ग्लास ब्रेकर (आपातकाल में काम आता है)

अगर कभी युद्ध जैसी कोई आपात स्थिति आ जाए या आप कहीं फंसे हों तो यह छोटा सा मल्टीटूल बहुत मदद कर सकता है। इसलिए इसे अपने इमरजेंसी बैग में जरूर रखना चाहिए।

portable stove

पोर्टेबल स्टोव

अगर कभी युद्ध जैसी स्थिति आ जाए, तो हो सकता है आपके घर में गैस या बिजली न हो। ऐसे समय में एक पोर्टेबल स्टोव बहुत मदद करता है। पोर्टेबल स्टोव एक छोटा गैस चूल्हा होता है जिसे आप कहीं भी ले जा सकते हैं। यह बहुत हल्का होता है और जब काम न हो तो इसे फोल्ड (छोटा) करके रख सकते हैं। इससे आप आसानी से चाय, सूप या सादा खाना बना सकते हैं। आपको सिर्फ गैस का छोटा सिलेंडर चाहिए और फिर आप कहीं भी खाना पका सकते हैं। यानी अगर बाहर रहना पड़े या घर की सुविधाएं बंद हो जाएं, तब भी यह पोर्टेबल स्टोव आपका साथ देगा।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: May 07, 2025 05:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें