---विज्ञापन---

गजब ऑफर! आ गया 1 टन Split AC वो भी 20 हजार से कम में

1 Ton Split Ac Under 20000: क्या आप भी सिर्फ 20 हजार रुपये के बजट में एयर कंडीशनर ढूंढ रहे हैं? तो Thomson आपके लिए बेहतरीन AC लेकर आया है जो अभी काफी सस्ते में मिल रहा है। चलिए इस बेस्ट डील के बारे में जानते हैं...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jun 10, 2024 18:12
Share :
1 Ton Split Ac Under 20000

1 Ton Split Ac Under 20000: भारत के कई शहरों में इन दिनों तापमान लगभग 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है। कुछ हिस्सों में तो टेम्परेचर 50 डिग्री सेल्सियस टच कर गया है। इतनी गर्मी में ऐसा लग रहा है कूलर किसी काम का नहीं है। ऐसे में AC एकमात्र सहारा लग रहा है लेकिन AC को अफोर्ड कर पाना हर किसी के बस की बात नहीं है, क्योंकि आमतौर पर AC की शुरुआती कीमत 40 से 70 हजार रुपये के बीच होती है लेकिन क्या हो अगर आपको सिर्फ 20 हजार में नया AC मिल जाए। जी हां, Thomson आपके लिए एक ऐसा ही दमदार AC लेकर आया है जिसे आप बैंक ऑफर्स के साथ 20 हजार से कम में अपना बना सकते हैं। यह एक 1 टन 2 स्टार स्प्लिट AC होने वाला है। चलिए इस खास ऑफर के बारे में जानते हैं।

20 हजार से कम में ऐसे खरीदें AC

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट Thomson 2023 Model 1 Ton 2 Star Split AC को अभी सिर्फ 26,490 रुपये में उपलब्ध करा रहा है, जबकि इसका एक्चुअल प्राइस 36,998 रुपये है। कंपनी इस AC पर बिना किसी ऑफर के 28 परसेंट की छूट दे रही है। यही नहीं AC की खरीदारी पर कंपनी 5,400 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट भी दे रही है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें : iPhone में AI से लेकर नए OS तक, Apple आज करेगा कई बड़ी घोषणाएं

बैंक डिस्काउंट ऑफर

आसान शब्दों में कहें तो आप अपने पुराने AC के बदले में भी 5,400 रुपये तक ले सकते हैं। हालांकि एक्सचेंज डिस्काउंट आपके पुराने AC की कंडीशन पर डिपेंड करता है। इसके अलावा HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए आप 1250 रुपये तक बचा सकते हैं। सभी ऑफर्स को अप्लाई करने के बाद आप इस AC को 20 हजार रुपये से कम में अपना बना सकते हैं।

---विज्ञापन---

EMI पर खरीदें सिर्फ 932 रुपये में

AC को आप 932 रुपये आसान EMI पर भी ले सकते हैं जो इसे सबसे खास डील बना देता है। Thomson इस AC के साथ 1 साल की प्रोडक्ट वॉरंटी और 10 साल की  कंप्रेसर पर वॉरंटी दे रहा है। आपको बता दें कि कंप्रेसर AC का सबसे खास पार्ट होता है।

HISTORY

Written By

Sameer Saini

First published on: Jun 10, 2024 06:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें