---विज्ञापन---

Fact Check: क्या बांग्लादेश में हिंदू संत चिन्मय दास का महिला के साथ वीडियो हुआ वायरल? जानिए दावे की सच्चाई

Fact Check: बांग्लादेश में हिंदू समुदाय का विरोध चल रहा है। जोकि हिंदू संत चिन्मय दास की गिरफ्तारी के बाद शुरू हुआ। हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसको चिन्मय कृष्ण दास के साथ जोड़कर शेयर किया जा रहा है।

Edited By : Shabnaz | Updated: Dec 1, 2024 17:53
Share :
ISKCON chinmoy das
संत चिन्मय कृष्ण दास से जोड़कर वीडियो वायरल

Fact Check: बांग्लादेश में ISKCON के पूर्व सदस्य चिन्मय कृष्ण दास को देशद्रोह के इल्जाम में गिरफ्तार किया गया है। उनकी गिरफ्तारी के बाद से ही ढाका के शाहबाग इलाके और चटगांव में विरोध प्रदर्शन शुरू हो रहे हैं। प्रदर्शनकारी लगातार उनकी रिहाई को लेकर आवाज उठा रहे हैं। इसी के साथ भारत में उनकी गिरफ्तारी का मुद्दा गर्माया हुआ है। दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि वीडियो में महिला के साथ एक संत चिन्मय दास हैं।

क्या है वायरल वीडियो?

संत चिन्मय दास से जोड़कर जो वीडियो वायरल हो रहा उसमें भगवा कपड़े पहने कार में एक शख्स दिख रहा है। जो कार के अंदर ही एक महिला के साथ इसके यौन उत्पीड़न करता हुआ दिखाई दे रहा है। इस वीडियो को इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा कि ये ISKCON के पूर्व सदस्य चिन्मय कृष्ण दास हैं जो एक हिंदू महिला के साथ यौन उत्पीड़न की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन आपको बता दें कि इस वीडियो में जो शख्स दिखाई दे रहा है वह चिन्मय दास नहीं हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: कौन है बाबा बालकनाथ? जिसका आपत्तिजनक वीडियो हुआ वायरल; जानें क्या बोली पुलिस

क्या है दावे की सच्चाई?

इस वीडियो में जो शख्स दिखाई दे रहा है वह चिन्मय कृष्ण दास नहीं बल्कि राजस्थान के बाबा बालकनाथ हैं। जिनका वीडियो कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस वीडियो में बाबा बालकनाथ एक महिला को नशीला पदार्थ खिलाकर उसका यौन शोषण करते हुए दिख रहे हैं। ये वीडियो 20-21 अक्टूबर के बीच का है, जो राजस्थान के सीकर का बताया गया। इसको रिकॉर्ड करने वाला कार ड्राइवर था।

---विज्ञापन---

22 अक्टूबर की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित महिला ने इल्जाम लगाया कि बाबा बालकनाथ के साथ उसकी मीटिंग इस आश्वासन के साथ कराई गई थी कि वह उसके परिवार की समस्याओं का समाधान करेंगे। महिला का दावा था कि उसे नशीली दवा मिली मिठाई खिलाई गई थी, जिसके बाद उसके साथ तीन बार यौन शोषण किया गया।

ये भी पढ़ें: हिंदू धर्मगुरु की गिरफ्तारी को लेकर भारत की टिप्पणी पर बांग्लादेश का आया बड़ा बयान

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: Dec 01, 2024 05:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें