---विज्ञापन---

Explainer: 3 साल में ही 10 करोड़ भारतीय होंगे अमीर, कुछ ही देशों की है इतनी जनसंख्या, किसे होगा फायदा?

Goldman Sachs report on India: दुनिया की बड़ी संस्थाएं भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर अच्छे अनुमान लगा रही हैं। यहां जैसे अवसर किसी दूसरे देश में उपलब्ध नहीं हैं। निवेश के लिए यह सबसे अच्छी जगह हो गया है।

Edited By : Shubham Singh | Updated: Jan 14, 2024 11:39
Share :
Goldman Sachs report on India
भारत को लेकर गोल्डमैन सैक्स की रिपोर्ट

Goldman Sachs report India have 100 million rich people by 2027: तेजी से बढ़ रही भारतीय अर्थव्यवस्था का सबसे ज्यादा फायदा मिडिल क्लास को मिलता दिख रहा है। एक बड़ा वर्ग गरीबी से बाहर निकल रहा है। लेकिन अभी भी करोडों लोगों को अति गरीबी से बाहर निकालने की चुनौती है। इस बीच गोल्डमैन सैक्स की एक रिपोर्ट आई है जिसमें कहा गया है कि साल 2027 तक यानी सिर्फ तीन साल के अंदर 100 मिलियन (10 लाख) भारतीय अमीर हो जाएंगे। 2027 तक 10 करोड़ भारतीय ऐसे होंगे जिनकी सालाना कमाई 10 हजार डॉलर (8 लाख 30 हजार रुपये) हो जाएगी।

रिपोर्ट के मुताबिक भारत में साल 2015 में सिर्फ 2 करोड़ 40 लाख लोग ही सालाना 8 लाख 30 हजार रुपये कमा पाते थे। यह संख्या तेजी से बढ़ रही है। इस समय यानी साल 2023 में भारत में 6 करोड़ लोग ऐसे हैं जो साल में 8 लाख 30 हजार रुपये कामाते हैं। यह कुल जनसंख्या का 4 प्रतिशत है। 2027 तक यह 67 प्रतिशत बढ़ जाएगा और संख्या 10 करोड़ हो जाएगी। यानी सिर्फ 3 साल में ही इसमें 4 करोड़ नए लोग जुड़ जाएंगे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-Goa Murder Case: ‘बेटे को क्यों मार डाला’, सूचना सेठ से पति ने पूछा तो मिला चौंकाने वाला जवाब, फिर जो हुआ…

मिडिल क्लास हो रहा अमीर

---विज्ञापन---

हैरानी की बात यह है कि 10 करोड़ या उससे ज्यादा की जनसंख्या वाले देश ही दुनिया में कुछ ही हैं। यानी भारत में जितने लोग अमीर होंगे उतनी तो कितने देशों की जनसंख्या भी नहीं होगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत का मिडिल क्लास अमीर होता जा रहा है।

बता दें कि भारत इस समय दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी इकोनॉमी है। उम्मीद जताई जा रही है कि 2023 तक भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। दुनिया में 14-15 देशों की कुल आबादी 10 करोड़ या उससे ज्यादा है।

क्या है गोल्डमैन सैक्स

गोल्मैन सैक्स एक अमेरिकी ब्रोकरेज कंपनी है। यह दुनिया का टॉप इनवेस्टमेंट बैंक है, जैसी जेपी मॉर्गन एक इनवेस्टमेंट बैंक है। जेपी मॉर्गन इस मामले में पहले नंबर पर है क्योंकि उसके पास निवेश करने के लिए गोल्डमैन सैक्स से भी ज्यादा पैसा है। दूसरे नंबर पर गोल्डमैन सैक्स का नंबर आता है। भारतीय अर्थव्यवस्था और स्टॉक मार्केट को लेकर इसने सकारात्मक रुझान दिखाया है।

किसे होगा फायदा

गोल्डमैन सैक्स का मानना है कि भारतीय आने वाले समय में ट्रैवलिंग यानी घूमने, आरादायक चीजों को खरीदने, स्वास्थ्य, गहने, घर के बाहर खाने, पैक किए फूड खरीदने, गाड़ियां (बाइक-कार) खरीदने, फैशन, रियल एस्टेट पर ज्यादा पैसा खर्च करेंगे। इस वजह से इस तरह के प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनियों को फायदा होगा।

अरबतियों की संख्या बढ़ी

गोल्डमैन सैक्स का दावा है कि भारत में अरबपतियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। हाल के दिनों में लोगों की परचेसिंग पावर यानी खरीदने की क्षमता बढ़ी है, इससे खपत बढ़ेगी। भारत की प्रति व्यक्ति आय 1, लाख 74 हजार रुपये सालाना के करीब है। 2019-23 के बीच 12.6 प्रतिशत सालाना की दर से अमीरों की संख्या बढ़ी।

बता दें कि भारत में एक बड़ी आबादी ऐसी है जो साल में 2 से 3 लाख रुपये भी नहीं कमा पाती है। दुनिया में आबादी के मामले में वियतनाम 15वें नंबर पर है जिसकी कुल आबादी ही 10 करोड़ है। जर्मनी और फ्रांस जैसे विकसित देशों की आबादी भी 10 करोड़ से ज्यादा है।

ये भी पढ़ें-Anant Ambani के ससुर से मिलिए, 755 करोड़ की कंपनी के मालिक हैं मुकेश अंबानी की छोटी ‘बहू’ के पिता

HISTORY

Edited By

Shubham Singh

First published on: Jan 14, 2024 11:38 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें