Zubeen Garg Death: पॉपुलर सिंगर जुबीन गर्ग के निधन से हर कोई बेहद दुखी है. अचानक हुई जुबीन की मौत ने कई सवाल भी खड़े कर दिए हैं. हालांकि, जुबीन की मौत का शक उनके मैनेजर सिद्धार्थ पर किया जा रहा था, जिसे अब सिंगर की वाइफ गरिमा ने साफ कर दिया है और सिद्धार्थ को फैमिली के लिए भाई जैसा बताया है.
क्या बोलीं गरिमा गर्ग?
गरिमा गर्ग ने एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में इमोशनल होते हुए गरिमा ने कहा कि सिद्धार्थ, जुबीन के लिए भाई जैसे थे. साल 2020 में जब जुबीन को दिल का दौरा पड़ा था, तब सिद्धार्थ ने बहुत मदद की थी. जुबीन ने भी हमेशा सिद्धार्थ का साथ दिया और उसके संग खड़े रहे. सिद्धार्थ के बारे में कोई भी नेगेटिविटी मन में ना लाएं. ज्यादा जानकारी के लिए वीडियो को देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Kapil Sharma के कैफे पर फायरिंग मामले पर Akshay Kumar ने कसा तंज, क्या बोले एक्टर?