Zubeen Garg: सिंगर जुबीन गर्ग के निधन से उनके फैंस और उनकी फैमिली सदमे में हैं. जुबीन का पार्थिव शरीर जैसे ही सिंगापुर से गुवाहाटी लाया गया, एयरपोर्ट के बाहर जुबीन के फैंस हजारों की तादाद में सड़कों पर उनके अंतिम दर्शन के लिए आ खड़े हुए. वहीं इसी बीच सिंगर का एक पुराना इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा है. ये इंटरव्यू जनवरी का है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर मैं मर जाओं तो मेरी अस्थियों को ब्रह्मपुत्र नदी में बहा देना.
सिंगर इंटरव्यू में कहते नजर आ रहे हैं कि मैं पागल इंसान हूं. मेरा स्टूडियो ही मेरे लिए सबकुछ है. मैं अपनी जिंदगी के आखिरी पल यहीं बिताना चाहता हूं और अगर मैं मर जाऊं तो मेरा अंतिम संस्कार यहीं करना और मेरी अस्थियों को ब्रह्मपुत्र नदी में बहा देना. मैं एक सिपाही हूं और मैं एक रैम्बो जैसा हूं. बता दें जुबीन गर्ग का स्टूडियो महाबहू ब्रह्मपुत्र रिवर हेरिटेज सेंटर के पास है. बता दें 19 सितंबर को जुबीन गर्ग की मौत सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान हुई थी.