Zubeen Garg Death Investigation: मशहूर सिंगर जुबीन गर्ग की मौत मामले की अभी भी जांच चल रही है. इस केस में आए दिन नए अपडेट्स आते रहते हैं. अब सिंगर की वाइफ गरिमा गर्ग ने जुबीन को न्याय दिलाने के लिए लोगों ने खास अपील की है. जुबीन के निधन के बाद से ही कई सवाल उठ रहे हैं और उनकी मौत की गुत्थी उलझती ही नजर आ रही है. जुबीन की वाइफ ने न्याय के लिए क्या अपील की है? आइए जानते हैं…
जुबीन की वाइफ ने की अपील
दरअसल, बीती रात यानी शुक्रवार की रात को गुवाहाटी के बाहरी इलाके कमरकुची में (जुबीन गर्ग के अंतिम संस्कार स्थल) पर जुबीन की वाइफ ने अपने दिवंगत पति की मौत की जांच को तेज करने की अपील की है. आधी रात का समय था, लेकिन फिर भी बड़ा तादाद में फैंस उनके अंतिम संस्कार स्थल पर आए थे. इसी दौरान जुबीन की वाइफ ने लोगों से तेज जांच की अपील की है.
क्या बोलीं गरिमा?
पीटीआई की मानें, तो जुबीन की वाइफ ने इस दौरान लोगों से कहा कि मेरी आप सभी से प्रार्थना है कि जुबीन को न्याय के लिए हर समय हैशटैग को यूज करते रहे. हमें जानना है कि उस वक्त क्या हुआ था? जुबीन की मौत को 22 दिन हो चुके हैं और किसी को नहीं पता कि उनके साथ क्या हुआ था? जुबीन को न्याय के लिए गरिमा ने सोशल मीडिया पर लगातार हैशटैग की बात कही है.
19 सितंबर को हुआ था जुबीन का निधन
लोगों से अपील करते हुए गरिमा ने आगे कहा कि जुबीन को न्याय दिलाने के लिए हमें लगातार ये कोशिश करनी होगी और सोशल मीडिया हैशटैग यूज करने को कहा. हम शांति से इंतजार कर रहे हैं और हमें न्याय मिला चाहिए. हम किसी भी तरह की कोई परेशानी हीं चाहते हैं और शांति से न्याय चाहते हैं. गौरतलब है कि 19 सितंबर को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान जुबीन की मौत हो गई थी. जुबीन के निधन की खबर ने हर किसी को हैरान किया था.
यह भी पढ़ें- ‘पत्नी होने के नाते…’, Pawan Singh से अनबन के बीच ज्योति सिंह ने किया करवा चौथ का व्रत